स्वर व वास्तु भव्य सेमिनार का आयोजन स्वेतांबर समाज की नवकार सेवा संस्थान करेगी

अशोकनगर। जिले में श्वेतांबर समाज की नवकार सेवा संस्था, की सदस्य डॉक्टर सीमा सुराणा ने बताया कि इंदौर से पधारे डॉक्टर राजेंद्र जैन का थायराइड की मैनुअली चिकित्सा पद्धति द्वारा इलाज एवं स्वर व वास्तु का सेमिनार आयोजन शहर में स्वेतांबर समाज की नवकार महिला मंडल के तत्वाधान में आयोजित होने जा रहा है। डॉक्टर सीमा सुराणा ने शहर के सभी नागरिकों से अपील की है कि इस शिविर का अधिक जन लाभ उठाएं। इंदौर से पधारे भाई डॉ राजेंद्र जैन जी के शिविर में कैसे हम अपने व्यापार में वृद्धि करें, कैसे हम अपने स्वास्थ्य में सुधार लाएं। कैसे करें शिक्षा में सफलता हासिल, और विशेष वास्तु और स्वर टिप्स की महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष नवकार सेवा संस्था की सदस्य स्वेतांबर समाज मंडल की ओर से सभी शहर वासियों से अपील की इस शिविर का लाभ उठाएं।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post