हम भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में भाजपा का विरोध करेंगे : जीतू पटवारी

विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ कल अविश्वास प्रस्ताव
 हम जीतू पटवारी की प्रशंसा करते हैं : कमलनाथ
-कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो इस विषय पर कार्यवाही करेंगे: जीतू पटवारी
- मैंने टेबलेट इसलिए वापस कर दिया क्योंकि वह ‘मेड इन चाइना’ था: कमलनाथ
भोपाल । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की विधानसभा और हर विधानसभा इसलिए बनाई है की हम अपनी बात रख सके। विधानसभा में हमारे साथियों ने आज कई मुद्दे उठाए, कोई ऐसा मुद्दा नहीं था, जिसका सबूत नहीं हो। सरकार द्वारा 24 हजार करोड रूपए का ब्याज प्रति साल दिया जा रहा है। सब मुद्दों पर जवाब देने की जगह यह पहले से तय करके आए थे कि सदन नही चलने देंगे। इनकी योजना है की सदन नहीं चले। विधानसभा से एक सदस्य का निलंबन करना, गला घोटना है।
श्री नाथ ने कहा कि हमने यह तय किया है हम विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में खाना और नाश्ते को लेकर सवाल किया है। सब ने मिलकर तानाशाही चलाई। विधानसभा अध्यक्ष जी पार्टी के सदस्य बनकर यह निलबन का काम कर रहे है। उन्हांने टेबलेट को लेकर कहा कि मैंने टेबलेट इसलिए वापस कर दिया, क्योंकि वह ‘मेड इन चाइना’ था।
विधायक जीतू पटवारी ने अपने बयान में कहा कि निलंबन करना कोई बडी बात नही, बात यह है की, जिस व्यक्ति ने सचाई और निष्टा की कसम खाई वह सरकार के कहने पर निलंबन का आदेश कर रहा है। सच का सामना यह नहीं कर सकते है। एक तरफा कर्जा लेना और दूसरी तरफ सरकारी संपत्ति बेचना, यह लोग लोकतंत्र के मंदिर को कलंकित कर रहे हैं। इसका खामियाजा इनको भुगतना पड़ेगा।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि जीतू पटवारी ने कोई गलत काम नहीं किया, वे जनता का मुद्दा उठा रहे थे और उस पर सरकार को घेर रहे थे। जनता के सामने सच्चाई न आ जाये इसलिए श्री पटवारी को निलंबित किया गया जो घोर निंदनीय है।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post