यूपी: अतीक अहमद को एनकाउंटर का डर, यूपी नहीं जाना चाहता, अपनी सुरक्षा की सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार

प्रयागराज । गुजरात के साबरमती जेल में बंद बाहुबली और पूर्व विधायक अतीक अहमद उत्‍तर प्रदेश नहीं आना चाहता है। अतीक ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। अतीक को एनकाउंटर का डर सता रहा है। चर्चा थी कि प्रयागराज के उमेश पाल हत्‍याकांड को लेकर योगी सरकार अतीक अहमद को यूपी की जेल में लाने की तैयारी कर रही है। बुधवार को अतीक के खास गुर्गे जावेद अहमद के आलीशान मकान को बुलडोजर से ढहाया जा चुका है। यह घर तीन करोड़ का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि उमेश पाल की हत्‍या के बाद सभी आरोपी जावेद अहमद के घर ही आए थे। यहां अतीक की पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन ने सबसे मुलाकात की थी। उमेश पाल की हत्‍या से जुड़े कुछ सीसीटीवी फुटेज वायरल हुए थे। इसमें सात हमलावरों की शिनाख्‍त हुई थी। इसमें शूटर अरबाज को एनकाउंटर में मारा जा चुका है। अतीक अहमद के बेटे असद, बमबाज गुड्डू मुस्लिम, गुलाम, अरमान, साबिर और शाहरुख उर्फ पिंटू की तलाश में दबिश दी जा रही है। इनके अलावा घटना के वक्‍त शूटरों की क्रेटा कार चला रहा सदाकत खान पकड़ा जा चुका है। जावेद अहमद के घर से तलाशी के दौरान पुलिस को विदेशी राइफल और तलवार मिले हैं। इसके अलावा ढेरों पोस्‍टर और बैनर भी बरामद हुए हैं।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post