भोपाल । फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह जब 12 फरवरी की सुबह ऑफिस पहुंचे तब उन्हें जालसाजी का पता चला। इसके बाद उन्होंने साइबर सेल में शिकायत की थी। जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।
राजधानी के एक ट्रैवल्स संचालक के ऑनलाइन पोर्टल की आईडी पासवर्ड हैक कर सात लाख रुपये की अंतरराष्ट्रीय हवाई टिकटें बुक करने का मामला सामने आया है। हैकर ने कहां से इस वारदात को अंजाम दिया है, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। भोपाल क्राइम ब्रांच ने ट्रैवल्स एजेंसी के संचालक की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साइबर क्राइम विंग के उप निरीक्षक पारस सोनी के अनुसार 53 वर्षीय कपिल अग्रवाल पुत्र केशव कुमार शाहपुरा थाना क्षेत्र में बावड़िया कलां में परिवार के साथ रहते हैं। वे एमपी नगर जोन-2 में रुचि ट्रैवल्स सर्विस नाम से कारोबार करते हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि 2009 से वे ऑनलाइन होटल, रेल व फ्लाइट की टिकिट बुक करते हैं। टिकट बुकिंग के लिए वे बी-2-बी पोर्टल/वॉलेट का उपयोग करते हैं। ऑनलाइन टिकट के लिए उन्होंने उक्त वॉलेट में सात लाख रुपये जमा किए थे।
11 फरवरी की देर शाम से 12 फरवरी की सुबह तक किसी जालसाज ने उनका आईडी पासवर्ड हैक कर 6 लाख 99 हजार रुपये के टिकट बुक कर लिए। टिकट दुबई, शारजाह, रियाद सहित अन्य देशों के लिए 16 टिकट बुक किए गए थे। वॉलेट में पैसे खत्म हो गए। इस बीच 4 टिकट कैंसिल हुए, जिससे उनके वॉलेट में एक लाख रुपये वापस आए। वहीं 12 टिकट पर लोगों ने बोर्डिंग ले ली।
ऑफिस पहुंचे तब पता चला
फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह जब 12 फरवरी की सुबह ऑफिस पहुंचे तब उन्हें जालसाजी का पता चला। इसके बाद उन्होंने साइबर सेल में शिकायत की थी। जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। पुलिस इस मामले में फरियादी के किसी वर्तमान या पूर्व कर्मचारी के भी शामिल होने की आशंका की जांच कर रही है।
Post a Comment