अब दुनिया भर में इस्तेमाल होंगे भारत में निर्मित वाल्व

डॉ लता के नेतृत्व में ऐतिहासिक फैसले से बदल रही है इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड कंपनी की तस्वीर

भोपाल। कहते हैं कि कर भला तो हो भला। कुछ ऐसी ही सोच को लेकर जब आगे बढ़ने का माद्दा हो तो ऊपर वाला भी सहयोग करता है। भारी उद्योग मंत्रालय के तहत कार्यरत इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड कंपनी की जिम्मेदारी जब एक स्वतंत्र निदेशक को सौंपी गई तब भाजपा आलाकमान की मंशा भी यही थी कि इसे सफलता की बुलंदियों तक ले जाय। वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं मप्र बॉल आयोग की पूर्व सदस्य डॉ आर. एच. लता को जब यह जिम्मेदारी दी गई तो उन्होंने इस कम्पनी को कर्मचारियों और अधिकारियों के अपार सहयोग से सफलता के उस मुकाम तक पहुंचा दिया है जहां से अब पीछे लौटने की आवश्यकता नहीं है। 
डॉ आर. एच. लता को सवा साल पहले भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने एक अहम और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए भारी उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड कंपनी का स्वतंत्र निदेशक बनाया था। डॉ लता को जब कंपनी का दायित्व मिला तब कंपनी की कोटा-राजस्थान स्थिति एक युनिट बंद हो चुकी थी। कम्पनी में कर्मचारियों का अभाव और साल 2017 से पे-रीविजन नहीं हुआ था। कम्पनी का टर्नओवर बहुत कम था। पर डॉ लता को स्वतंत्र निदेशक बनाये जाने के बाद आज परिस्थितियों में पूरी तरह बदलाव आ गया है। डॉ आर. एच. लता ने कहा कि मुझे यह बताते हुए अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है कि कंपनी की यह सभी समस्याएं पूर्णत: समाप्त करने में मुझे सफलता प्राप्त हुई है। कम्पनी में कर्मचारियों के लिए पे-रीविजन लागू कर दिया गया है। इसके साथ ही कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। कम्पनी में कर्मचारियों और अधिकारियों को पदोन्नति भी दी गई है। आज स्थिति यह है कि सारी देनदारियां पूर्ण करने के बाद कंपनी पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर हैं। 

उत्पादों के निर्यात पर दिया जाएगा जोर 

डॉ लता ने बताया कि टर्न ओवर बढ़ाने की दिशा में भारत सरकार के उपक्रम इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड कम्पनी में बनने वाले कंट्रोल वाल्व व अन्य प्रोसेसिंग इंडस्ट्रियल वाल्व को अब अपने देश के साथ ही भारत के बाहर निर्यात करने पर जोर दिया जायेगा। अब भारत में निर्मित वाल्व दुनिया भर में इस्तेमाल होंगे।

अधिकारियों-कर्मचारियों के सहयोग से आसान हुई राह 

भारत सरकार के उपक्रम इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड कम्पनी को आगे ले जाने में स्वतंत्र निदेशक के साथ मिलकर कम्पनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी जमकर मेहनत की। आज उसका परिणाम भी दिखाई दे रहा है। इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड कंपनी की स्वतंत्र निदेशक डॉ आर. एच. लता के ओएसडी रोहित श्रीवास्तव के अथक प्रयास और कंपनी के कुशल प्रबंधन के धनी सीएमडी बी बालासुब्रमण्यम और जीएम पी. के. वशिष्ठ के अपार सहयोग से यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका, रूस, चीन, मिडल ईस्ट आदि देशों में इन वाल्वस के निर्यात किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर ली। डॉ लता ने इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड कंपनी की उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए समर्पित भारी उद्योग मंत्रालय के वरिष्ठ पदाधिकारियों और तत्पर निर्णय लेने वाले केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय का भी इस सफलता में भागीदार के रूप में आभार जताते हुए धन्यवाद दिया है।

इनका कहना है 

-जी-20 की ओर अग्रसर प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में भारत अमृत काल में प्रवेश कर रहा है। भारत सरकार की विभिन्न पीएसयू में एक इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड कंपनी पूर्णतः आत्मनिर्भरता के साथ अपने लक्ष्य को दुगना करने का प्रयास कर रही है। इसके लिए संपूर्ण मेकेनिज्म को हृदय से बधाई एवं आभार। मुझे इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को लिए देने के लिए भाजपा नेतृत्व को बहुत बहुत आभार। वास्तव में महिला सशक्तिकरण यही है। महिलाओं का मान सम्मान यह भाजपा परिवार में ही देखते को मिल सकता है।


0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post