भाजपा सरकार ने रजक समाज के साथ किया कुठाराघात

भोपाल । मप्र कांग्रेस रजक समाज समन्वय प्रकोष्ठ की बैठक मैं आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभा कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में रजक समाज के पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों को आमंत्रित किया गया था।
बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि भाजपा सरकार रजक समाज के साथ कुठाराघात कर रही है, उनके अधिकारों को उनसे छीना जा रहा है रजक समाज एक ऐसा समाज है जिसका सभी लोगों से सीधा संपर्क और संवाद होता है लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार इस वर्ग को दरकिनार, भ्रमित और गुमराह कर रही है।
बैठक को मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पूर्व मंत्री पीसी शर्मा पूर्व मंत्री मुकेश नायक पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजीव सिंह एवं समस्त प्रकोष्ठ के प्रभारी जेपी धनोपिया, मप्र किसान कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने भी संबोधित किया।
प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय मालवीय ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए हम सब कटिबद्ध हैं और कांग्रेश पार्टी के लिए जो भी धरना प्रदर्शन आंदोलन हमें करना पढ़ेंगे हम कांग्रेस पार्टी के लिए एकजुट होकर खड़े हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए हम पूरे प्रदेश में एक जन आंदोलन चलाएंगे।
 इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद तारण, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी तिरुपति कनकैया, माधव मालवीय, कैलाश कनौजिया, के. के. बनवारे, अनंतराम रजक, दीपक बनोरिया, श्रीमति सुधा रजक, बल्ली रजक, रामगोपाल मालवीय सहित प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्ष बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post