जिला पंचायत सदस्य का भाई अवैध शराब के धराया

दमोह । जिले में भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने जिला पंचायत सदस्य का भाई तीन पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ाया है। 
दमोह जिले के रनेह से जिला पंचायत सदस्य मनीष तंतुवाय के भाई दीपक तंतुवाय की बाइक से भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने तीन पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ी है। मामला मंगलवार रात का है, जब अंग्रेजी शराब की तीन पेटी होली पर्व पर बाइक पर लाई जा रही थी। शराब पकड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
शराब पकड़ने के दौरान दीपक तंतुवाय मौके से भाग गया और सूचना मिलने पर जब जिला पंचायत सदस्य मनीष तंतुवाय मौके पर पहुंचे तो संगठन के सदस्यों के साथ उनकी बहस हुई। जब वह बाइक लेकर जाने लगे तो संगठन के सदस्यों ने उन्हें पकड़ लिया। 
बता दें कि यह अवैध शराब रनेह मार्ग पर पकड़ी, जिसकी सूचना रनेह थाना प्रभारी प्रसीता कुर्मी को दी गई। उन्होंने शराब और बाइक जप्त कर ली। इसमें एक पेटी अंग्रेजी शराब और दो पेटी लाल मसाला कुल तीन पेटी अवैध शराब पकड़ी है। बता दें कि संगठन के सदस्यों ने छह स्थानों पर अवैध शराब पकड़ी थी।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post