भोपाल । मध्यप्रदेश के भोपाल, विदिशा, छिंदवाड़ा, रतलाम, उज्जैन, देवास और मंदसौर समेत कुछ अन्य जिलों में सोमवार को मौसम ने अचानक करवट बदली और गरज-चमक के साथ तेज बारिश दर्ज हुई। भोपाल, रतलाम और मंदसौर में तो अंगूर जितने ओले भी गिरे हैं। कुछ जगहों पर ओलों का आकार टेनिस बॉल जितना भी बताया गया।
पश्चिमी मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में तो खेतों में ओलों की चादर बिछ गई। खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा है। वास्तविक स्थिति का आकलन मंगलवार को ही हो सकेगा। मध्यप्रदेश में दो दिन से मौसम बदला-बदला है। तेज बारिश की वजह से भोपाल के कई इलाकों में आधे से एक घंटे के लिए बिजली गुल हुई। बारिश के साथ ही बिजली की लुका-छिपी भी कुछ इलाकों में जारी रही।
दो दिन गिर सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार नौ मार्च तक बारिश का माहौल बना रहेगा। अनुमान है कि इसके बाद ही मौसम में बदलाव होगा और तेज गर्मी पड़ेगी। प्रदेश के 20 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। दिन और रात के तापमान में गिरावट का अनुमान भी है।
इंदौर में सुबह छाए बादल, शाम को बारिश हो गई
इंदौर में कभी गर्मी तो कभी हल्की ठंडक महसूस हो रही है। सोमवार सुबह से धूप नहीं निकली और कई इलाकों में बादल छाए रहे। शाम को बारिश हो गई और मौसम में ठंडक घुल गई। इंदौर सहित आसपास के इलाकों में सोमवार को भी बारिश हुई। कई जगहों पर जलाने से पहले ही होली भीग गई। सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम रहा। रविवार रात का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक था।
क्यों बदल रहा है मौसम
तेज गर्र्मी के बीच अचानक बादल से शहर के घिरने की वजह के पीछे मौसम विभाग वजह बता रहा है कि गुजरात के उत्तरी हिस्से में चक्रवाती हवा का घेरा बना है, मध्य प्रदेश के हिस्से में अरब सागर से हवा घूम कर आ रही है और इस कारण उसमें नमी भी है। आने वाले दो-तीन दिनों तक मौसम ऐसा रह सकता है। हवा सामान्य से ज्यादा रफ्तार से भी चल सकती है।
गुना, बमौरी में एक-एक सेमी बारिश
मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में गुना, बमौरी में एक-एक सेमी तक बारिश हुई है। अधिकतम तापमान में रीवा, सागर संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। नर्मदापुरम संभाग के जिलों में विशेष रूप से गिरे। नर्मदापुरम संभाग के जिलों में सामान्य से काफी कम रहे। न्यूनतम तापमान भोपाल, शहडोल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में काफी गिरे तथा शेष संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, सागर संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक रहे।
अगले 24 घंटों के लिए पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि नर्मदापुरम-इंदौर संभाग के जिलों तथा नीमच-मंदसौर में जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें गिर सकती हैं। साथ ही विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है, इसके अनुसार नर्मदापुरम-इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने और आंधी चलने की आशंका जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मध्यप्रदेश में हवा का रुख दक्षिण-पश्चिम है। इससे अरब सागर से गर्म और नम हवाएं आ रही हैं। मौसम बदलने से महाराष्ट्र थोड़ा गर्म है। वहां से गर्म और उत्तर से ठंडी हवाएं आ रही हैं। दोनों के मिलने से मध्य भारत में बादल में बन रहे हैं। अरब सागर से होती हुई आ रही हवा नमी ला रही है। इस वजह से गरज-चमक वाले बादल बने और बारिश हुई। उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है। प्रदेश के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों बारिश की संभावना है।
रात के तापमान में हुई गिरावट
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दिन और रात का पारा तेजी से गिरा है। बैतूल में दिन का तापमान 10 डिग्री तक गिरा है तो छिंदवाड़ा में रात का तापमान 6 डिग्री तक लुढ़का है। प्रदेश में सबसे गर्म राजगढ़ रहा। राजगढ़ में 35, मंडला में 34.4, खजुराहो में 34.2, खरगोन में 34, दमोह में 33.5, सीधी में 33.4, खंडवा में 33.1, नरसिंहपुर में 33 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश में सबसे गर्म रात टीकमगढ़-इंदौर में रही। दोनों जगह 19, नर्मदापुरम में 18.4, सागर में 18.1, रतलाम में 17.6, धार में 17.1, उज्जैन-सीधी-भोपाल में 17 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। प्रदेश में सबसे ठंडी रात पचमढ़ी में रही, यहां 11 डिग्री तापमान रहा।
Post a Comment