आज आपको मदद मिली है, कल किसी एक बच्चे की मदद अवश्य करना : लवानिया

कलेक्टर ने अनु. जनजाति के एमबीबीएस में चयनित बच्चों को दी सलाह

भोपाल । कलेक्टर अविनाश लवानिया ने एमबीबीएस में चयनित अनुसूचित जनजाति के बच्चों से कहा कि आज आपको मदद मिली है कल जब आप सक्षम हो जाए तो आप भी किसी पढ़ने वाले बच्चे को मदद करना जिससे उसको पढ़ाई पूरी हो सके और समाज में सम्मान से अपना स्थान बना सके।

  कलेक्ट्रेट में बुधवार को एमबीबीएस में चयनित होने वाले 4 बच्चे कलेक्टर अविनाश लवानिया को धन्यवाद देने आए थे। इन बच्चों ने हॉस्टल में रहकर एमबीबीएस के प्री एग्जाम की तैयारी की और इनका सिलेक्शन हुआ था। इन 6 बच्चो को काउंसलिंग के लिए 2 लाख रुपए प्रति बच्चा जमा होनी थी किंतु इनके परिवार की स्थिति ऐसी नही थी कि वे दो लाख की भारी भरकम राशि जमा कर सके। कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया के संज्ञान में जब यह बात आई तो उन्होंने रेड क्रॉस से तत्काल इनके लिए फीस जमा कराई और काउंसलिंग के बाद इनका प्रवेश चिरायु और आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज में हो गया। बाद में प्रवेश मध्यप्रदेश शासन से बच्चों की फीस मंजूर होने पर रेड क्रॉस से दी हुई राशि भी वापस रेडक्रॉस को मिल गई है।

  बुधवार को कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया से मिलने पहुंचे 4 बच्चो को कलेक्टर ने अच्छा नागरिक बनने और सबकी मदद के लिए तत्पर रहने की सीख और समझाइश दी। उन्होंने कहा कि आप भविष्य के डॉक्टर है आपका काम सेवा का है और आप समाज में अपने कामों से अपना स्थान बनाए यही प्रयास हमेशा करें।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post