होंडा कार्स इंडिया ने भारत में न्यू सिटी और न्यू सिटी ई:एचईवी लॉन्च की

- न्यू सिटी ई:एचईवी में स्टैंडर्ड एप्लिकेशन के साथ न्यू सिटी (पेट्रोल) में होंडा की आधुनिक सेंसिग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
- होंडा की कारों में नए फीचर्स के रूप में वायरलेस एंड्रायड ऑटो और एप्‍पल कारप्‍ले, वायरलेस चार्जर, रेन सेंसिग ऑटो वाइपर और पीएम 2.5 केबिन एयरलिफ्टर शामिल हैं
- कंपनी ने सिटी ई:एचईवी वैरिएंट की श्रृंखला का विस्तार किया, अब टॉप एंड जेडएक्स ग्रेड के साथ नया ‘वी’ ग्रेड भी जोड़ा गया
- मौजूदा वी, वीएक्स और जेएक्स वैरिएंट्स के अलावा सिटी (पेट्रोल) में नया एसवी ग्रेड लॉन्च किया
- यह ई-5 फ्यूल पर बीएस-6 आरडीई कॉम्‍प्‍लएंट हैं
- ई20 मैटेरियल कॉम्‍पैटिबल
नई दिल्ली । भारत में प्रीमियम कारों की प्रमुख निर्माता कंपनी, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड, ने आज न्यू सिटी (पेट्रोल) और न्यू सिटी ई:एचईवी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। इन कारों का एक्‍सटीरियर स्‍पोर्टी स्‍टाइल का है, कार के केबिन में यात्रियों की सुरक्षा में बढ़ोतरी, कनेक्टिविटी और सुविधाओं के लिए ढेर सारे फीचर जोड़े गए हैं। कार के ये दोनों मॉडल ई5 फ्यूल पर बीएस-6 आरडीई कॉम्‍प्‍लाएंट और ई20 मैटेरियल कॉम्‍पैटिबल हैं।
न्यू होंडा सिटी के लॉन्‍च पर होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के प्रेसिडेंट और सीईओ श्री ताकुया त्सुमुरा ने कहा, “होंडा सिटी हमारे बिजनेस का सबसे मजबूत स्तंभ है। इन कारों ने भारत में मिड-साइज सेडान सेग्मेंट को नए सिरे से पारिभाषित किया है और अपने 25 साल के गौरवशाली सफर में बहुत कामयाबी हासिल की है। भारत मॉडल के लिए एक प्रमुख मार्केट है, इसलिए हम नए स्पोर्टी लुक, अत्‍याधुनिक सुरक्षा, कनेक्टिविटी और सुविधा के लिए तमाम नए फीचर्स से लैस न्यू होंडा सिटी को लॉन्च कर काफी उत्साहित है। हमें पक्‍का भरोसा है कि हमारे ग्राहक जोकि अपने वाहन को खरीदने के दौरान में सुरक्षा और पर्यावरण को ज्‍यादा प्राथमिकता देते हैं, न्‍यू सिटी की प्रशंसा करेंगे। होंडा न्यू सिटी के पेट्रोल लाइन-अप में होंडा सेंसिग एप्लिकेशन का विस्तार किया गया है। और सिटी ई:एचईवी में नया ग्रेड पेश किया गया है। यह नए फीचर्स होंडा की सुरक्षा, पर्यावरण के अनुकूल और ईंधन की बचत करने वाले वाहनों को बढ़ावा देने के वैश्विक विजन से मेल खाते हैं। यह वाहन आज के उपभोक्ताओं की लगातार बढ़ती जरूरतों और प्राथमिकताओं को पूरा करते हैं।”
न्यू सिटी को डायमंड चेक के फ्लैग पैटर्न और न्यू स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल के साथ नया स्टाइलिश लुक दिया गया है। इस कार में नए तरीके से डिजाइन किए गए फ्रंट बंपर के साथ कार्बन में लिपटी हुई लोअर मोल्डिंग, स्पोर्टी फॉग लैंप गार्निश, स्पोर्टी कार्बन रैप्ड डिफ्यूजर के साथ नया रियर बम्‍पर, बॉडी कलर्ड स्पोर्टी ट्रंक विप स्पॉयलर और नए डिजाइन का आर-16 ड्यूल टोन डायमंड-कट-मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स मिलते हैं। अब न्यू सिटी को ज्यादा आकर्षक और सबसे अलग ओब्सीडियन ब्लू पर्ल कलर में लॉन्च किया गया है।
वर्ष 2050 तक होंडा के वाहनों में ‘जीरो कोलिजन फैटेलिटीज’ के लिए प्रयास करने के लिए होंडा के ग्लोबल सेफ्टी विजन के अनुरूप न्यू सिटी (पेट्रोल) कार अब होंडा सेंसिंग फीचर के साथ आती है। यह ड्राइवर की सहायता करने वाली उन्‍नत तकनीक दुर्घटना के खतरे को कम से कम करने के लिए ड्राइवर को सतर्क करती है। कुछ मामलों में यह तकनीक हादसों को टालने या उसकी गंभीरता को कम करने का संकेत देती है। सिटी ई:एचईवी को भी होंडा सेंसिंग से लैस किया गया है, जिसमें एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल फंक्शन में “लो स्पीड फॉलो” का अतिरिक्त फीचर दिया गया है, जिससे ट्रैफिक में कम रफ्तार से गाड़ी चलाने, रुकने और ट्रैफिक में गाड़ियों के आगे बढ़ने पर सड़क पर आपकी गाड़ी से पीछे चल रही गाड़ियों से दूरी बनाने में ड्राइवर की मदद मिलती है। सिटी पेट्रोल और सिटी ई:एचईवी दोनों में होंडा सेंसिंग की सुरक्षा खूबियों की श्रृंखला में “लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन सिस्टम” का नया फीचर जोड़ा गया है, जो उस ड्राइवर को उस स्थिति में अलर्ट करते हैं, जब ट्रैफिक जाम या ट्रैफिक लाइट्स में गाड़ी खड़ी रहने के दौरान आपकी कार के पीछे चल रहा वाहन आगे बढ़ना शुरू करता है।
होंडा सेंसिंग काफी दूर तक तस्वीरें लेने के लिए हाई परफॉर्मेंस फ्रंट कैमरा का इस्तेमाल करती है। इसमें बेहतरीन डिटेक्टशन सिस्टम भी है, जो सड़क पर आगे की राह को स्कैन करता है और ड्राइवर को हादसे के खतरों को कम से कम करने और सुरक्षित ड्राइविंग के अनुभव के लिए सतर्क करता है। होंडा सेंसिंग सिग्नेचर सेफ्टी फीचर्स में शामिल हैं -
o कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम (सीएमबीएस)
o लो स्पीड फॉलो* के साथ एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल (*सिटी ई:एचईवी में नया फीचर)
o रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम
o लेन कीप असिस्ट सिस्टम (एलकेएएस)
o लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन सिस्टम (न्यू)
o ऑटो हाई बीम
न्यू सिटी कार के भीतर आलीशान, प्रीमियम, खुला और हवादार केबिन मिलता है, जिसके पेट्रोल वैरिएंट में टू-टोन बीज एवं ब्‍लैक इंटीरियर्स की झलक मिलती है। सिटी ई:एचईवी में लग्‍जुरियस टू-टोन आइवरी एवं ब्‍लैक इंटीरियर कलर थीम है। इन मॉडलों में नए एडवांस्ड कनेक्टिवटी फीचर्स भी जोड़े गए हैं। इसमें वायरलेस ऐपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, नए बैकग्राउंड और रंगों के साथ इंप्रूव्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्ट फोन एप्लिकेशन के माध्यम से रिमोट कंट्रोल ऑपरेशन, इंप्रूव्ड रियर कैमरा, वायरलेस चार्जर, रेन सेंसिंग ऑटो वाइपर जैसे फीचर्स कार के आकर्षण और यूजर्स की सुविधा को और बढ़ाते हैं। कार में अनुकूल लाइटिंग से रात में कार के केबिन में लग्जरी का अहसास और बढ़ जाता है। फ्रंट डोर इनर हैंडल और फ्रंट डोर पॉकेट को अनुकूल लाइटिंग से लैस किया गया है। मीटर की चमक बढ़ाने वाले कंट्रोल स्विच से चमक को एडजस्ट किया जा सकता है और उपभोक्ताओं की जरूरतें पूरी होने के बाद इसे बंद किया जा सकता है। सिटी ई:एचईवी में नए कार्बन फाइबर पैटर्न इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ सभी एसी वेंट्स पर असिस्टेंट साइड गार्निश फिनिश, पियानो ब्लैक सराउंड फिनिश मिलती है और स्टीयरिंग व्हील पर पियानो ब्लैक गार्निश है। कंपनी ने सिटी : एचईवी रेंज में मौजूदा टॉप ग्रेड “जेडएक्स” के अलावा नये “वी” ग्रेड में विस्तार किया गया। इससे उपभोक्ताओं को ज्यादा विकल्पों के साथ एडवांस्ड सेल्फ चार्जिंग की मजबूत हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का अनुभव मिलता है। न्यू सिटी (पेट्रोल) में एसवी ग्रेड की एक नई एंट्री है, जिससे ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता को अपने सिटी ब्रांड को अपग्रेड करने का मौका मिल सके।
न्यू सिटी (पेट्रोल) 1.5 लीटर के i-VTEC DOHC इंजन के साथ आती है, जिसमें वैरिएबल टाइमिंग कंट्रोल (वीटीसी) के साथ ईंधन की ज्यादा बचत, कम उत्सर्जन और बेहतरीन ड्राइविंग परफॉर्मेंस मिलती है। इसका हाई परफॉर्मेंस इंजन 89 kw (121पीएस) @6600 आरपीएम पावर देता है। इसमें 145 एनएम@ 4300 आरपीएम का टॉर्क है। इंजन की कम स्पीड पर टॉर्क तेजी से बढ़ता है। इसे 6 स्पीड मैनुचल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड सीवीटी (कॉन्टिन्युसली वेरिएबल ट्रांसमिशन) भी मिलता है। इससे क्रमश: 17.8 किलोमीटर प्रति लीटर और 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर की ईंधन की बचत होती है।
न्यू सिटी ई:एचईवी में होंडा की अनूठी सेल्फ-चार्जिंग और उच्च तरीके से ईंधन बचाने में सक्षम टु मोटर ई-सीवीटी हाइब्रिड सिस्टम है। इसमें 1.5 लीटर के एटकिन्सन साइकिल DOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन, इंटेलिजेंट पावर यूनिट (आईपीयू), एडवांस्ड लिथियम आयन बैटरी के साथ और इंजन से जुड़ा हुआ डायरेक्ट कपलिंग क्लच शामिल है। ई:एचईवी के इलेक्ट्रिक हाईब्रिड सिस्टम में तीन ड्राइविंग मोड- इवी ड्राइव, हाइब्रिड ड्राइव और इंजन ड्राइव का इस्तेमाल किया जाता हैं। इसके साथ ही कार की रफ्तार कम करने के लिए रिजेनरेशन मोड भी है। इसी के साथ सभी क्षमताओं से लैस पावर कंट्रोल यूनिट भी अलग-अलग सिस्टम कंपोनेंट्स में तालमेल स्थापित करती है। यह ऊर्जा से भरपूर रेस्पॉन्स प्रदान करता हैं। ड्राइवर अलग-अलग तरह की सड़कों पर ड्राइविंग करते समय सहज रूप से और अपनी सुविधा के साथ अपने आप तीनों मोड में जा सकते हैं।
ईवी ड्राइव मोड शांति से शून्य उत्सर्जन करने वाली बैटरी का इस्तेमाल करने वाली मोटर से खास तरीके से ड्राइविंग होती है
हाइब्रिड ड्राइव मोड इस मोड में गाड़ी की बेहतरीन ड्राइविंग के लिए दो मोटर्स, एक ट्रैक्शन मोटर और एक जेनरेशन मोटर की सुविधा मिलती है
इंजन ड्राइव मोड ईंधन की ज्यादा से ज्यादा बचत करने वाले इंजन के साथ आप सीधे पहियों को ड्राइव कर सकते हैं। जरूरत के समय यह मोटर जबर्दस्त पावर प्रदान करती है।
होंडा सिटी ई:एचईवी ब्रेकिंग से हासिल इलेक्ट्रिकल एनर्जी का उपयोग करती है और अपने आप लिथियम ऑयन बाटरी पैक को चार्ज करता है। इससे बैटरी को मैनुअली चार्ज करने की जरूरत नहीं रहती। डेससिलरेशन सिलेक्टर वाहन की रफ्तार को 3 चरणों तक कम कर सकता हैं। इसके लिए ब्रेक पैडल पर कदम रखने की जरूरत नहीं पड़ती। वाहन पर भी अच्छा कंट्रोल करता है और ईंधन की बचत भी होती है। मजबूत हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सिस्टम पैदा करता है, जिसमें 126 पीएस की मैक्स पावर, 27.13 किमी प्रति लीटर की ईंधन की बेहतरीन बचत क्षमता, 253 एनएम @ 0 - 3,000 आरपीएम का ज्यादा से ज्यादा टॉर्क शामिल रहता है। न्यू सिटी ई:एचईवी में मौजूद इलेक्ट्रिक सर्वो ब्रेक, इलेक्ट्रिक रिजेनरेटिव ब्रेकिंग हाइड्रोलिक ब्रेकिंग से मिलकर गाड़ी को तुरंत रोक देता है। इससे लिथियम ऑयन बैटरी पैक को अपने आप चार्ज किया जा सकता है।
नई सिटी में कई आधुनिक उपकरण जोड़े गए हैं, जिसमें 20.3 सेमी का एडवांस्ड टचस्क्रीन डिस्प्ले ऑडियो सिस्टम भी शामिल है, जो वायरलेस एप्‍पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट हो जाता है। इसमें वेबलिंक स्मार्ट कनेक्टिवटी, 8 स्पीकर्स के प्रीमियम सराउंड साउंड सिस्टम, वन टच इलेक्ट्रिक सनरूफ, एम्बियंट लाइटिंग, एलईडी इंटीरियर लैंप्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह सीवीटी के लिए स्टियरिंग माउंटेड पैडल शिफ्टर्स के साथ कनेक्ट होता है। मल्टी फंक्शन ड्राइवर इंफार्मेशन इंटरफेस के साथ 17.7 सेमी का एचडी फुल कलर टीएफटी मीटर होंडा सेंसिंग सपोर्ट ऑफर करता है। ड्राइवर को कई तरह के अलर्ट और चेतावनी देता है। इसके अलावा जी-मीटर, डिजिटल स्पीड, क्रूज कंट्रोल डिस्प्ले और पावर फ्लो मीटर (ई : एचईवी के मामले में) भी पेश करता है। इसमें आसानी से चलने वाला इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक (ईपीबी) के साथ ऑटो ब्रेक होल्ड का फीचर भी है, जिससे एक सिंगल स्विच से पार्किंग ब्रेक लगाया जा सकता है। इसे सिटी ई:एचईवी में अपनाया गया है। इससे ब्रेक लीवर की जरूरत खत्म हो जाती है। इससे सेंटर कंसोल का भी ज्य़ादा प्रभावी तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी यूटिलिटी ट्रे में छोटी छोटी चीजों, जैस, पॉकेट टिश्यू स्मार्टफोन या छोटा टैबवेट रखा जा सकता है।
न्यू सिटी पेट्रोल और न्यू सिटी ई :एचईवी पूरी तरह सुरक्षा तकनीकों से लैस हैं। इसमें कई ऐक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें सिटी ई :एचईवी में लो स्पीड ईवी मोड में एडवांस्ड कॉम्‍पैटिबिलिटी इंजीनियरिंग™ (एसीई™) एवीएएस (एका‍उस्टिक व्‍हीकल अलर्टिंग सिस्‍टम) शामिल है। इसमें 6 एयरबैग्स, होंडा लेन वॉच, मल्टी-एंगल रियर व्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, गाड़ी के टायरों में हवा कम होने की चेतावनी, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, एजाइल हैंडलिंग असिस्ट के साथ, हिल स्टार्ट असिस्ट, लोअर एंकरेज और टॉप टेथर के साथ आईसोफिक्स से पूरी तरह अनुकूल पीछे की सीटें, इमोबिलाइजर और एंटी-थेफ्ट अलार्म समेत कई फीचर्स भी यूजर्स की सुविधा के लिए दिए गए हैं।
न्यू सिटी होंडा के 37 कनेक्ट फीचर्स के साथ मिलती है। यह 5 साल के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आती है। इस कार में यूजर्स के कनेक्ट रहने का अनुभव बेहतर बनाने के लिए होंडा कनेक्ट स्मार्ट वॉच डिवाइसेज, एलेक्सा रिमोट कैपिबिलिटी और गूगल के साथ काम करती है। स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी के साथ इस कार को काफी आराम से दूर-दराज से भी कंट्रोल किया जा सकता है। यूजर महत्वपूर्ण नोटिफिकेशंस से हमेशा कार की स्थिति के बारे में अपडेट रह सकता है।
न्यू सिटी (पेट्रोल) चार ग्रेड एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स ग्रेड में आती है। वी, वीएक्स और जेडएक्स ग्रेड में आप मैनुअल या सीवीटी ट्रांसमिशन में किसी का चुनाव कर सकते हैं। न्यू सिटी ई:एचईवी वी और जेडएक्स ग्रेड में आती है।
न्यू सिटी ई: एचईवी 6 रंगों, ऑब्सीडीयन ब्लू पर्ल (नया रंग), रेडिएंट रेड मैटेलिक, प्लेटनिम वाइट पर्ल, मॉडर्न स्टील मैटेलिक, लूनार सिल्वर मैटेलिक और गोल्डन ब्राउन मैटेलिक रंगों में मिलती है।
न्यू सिटी और ई:एचईवी उपभोक्ताओं को स्टैंडर्ड बेनिफिट के तौर पर 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी के साथ पूर्ण मानसिक सुकून देते हैं। उपभोक्ता इसमें कार की खरीद की तारीख से 5 साल तक की एक्‍सटेंडेड वारंटी और 10 साल की एनी टाइम वारंटी का विकल्प भी चुन सकते हैं। कार की खरीद की तारीख से लिथियम ऑयन बैटरी पर उपलब्ध वारंटी 8 साल या 160,000 किमी (जो भी पहले होगा) की होगी।
न्यू सिटी पेट्रोल की नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमतें हैं :
न्यू सिटी (i-VTEC) एसवी वी वीएक्स जेडएक्स
एमटी Rs,11,49,000 Rs.12,37,000 Rs.13,49,000 Rs.14,72,000
सीवीटी - Rs.13,62,000 Rs.14,74,000 Rs.15,97,000
न्यू सिटी ई:एचईवी की नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमतें हैं :
न्यू सिटी (ई:एचईवी) वी जेडएक्स
ई-सीवीटी Rs.18,89,000 Rs.20,39,000
 *पावर, टॉर्क, फ्यूल इकोनॉमी ई5 फ्यूल पर प्रमाणित टेस्‍ट डेटा के अनुरूप हैं।
• TV Commercial: https://drive.google.com/file/d/1s2hVxtfJSKLFPCVGapFGGPbivEpUhItf/view?usp=share_link
• Brochure JPG images (City PE & e:HEV): https://drive.google.com/drive/folders/1xmIvIwVRMxZXk66U7ArdRGIoYo64ZgUy?usp=share_link
• Launch Video - https://drive.google.com/file/d/1NlI4on4G4CKO4elrh1RlNGt_SbcQ1uIO/view?usp=share_link
होंडा सिटी के विषय में
होंडा सिटी के पास भारत के बाजार में 25 वर्षों के व्‍यवसाय की समृद्ध विरासत है। भारत में इसके सफर की शुरूआत 1998 में हुई थी और अब अपनी पांचवी पीढ़ी के अवतार में यह भारतीय ऑटोमोटिव के इतिहास में सबसे लंबे समय से चला आ रहा मेनस्‍ट्रीम मॉडल बनी हुई है। होंडा सिटी सफल लोगों के लिये बेहद मजबूत आकांक्षा वाला ब्राण्‍ड है और इसके ग्राहक उसके प्रति बहुत निष्‍ठावान हैं। ब्राण्‍ड होंडा के पर्याय के रूप में सिटी, कंपनी की शुरूआत से ही एचसीआईएल के लिये व्‍यवसाय का महत्‍वपूर्ण स्‍तंभ रही है और इसने भारत और अपने निर्यात बाजारों में 9 लाख से ज्‍यादा ग्राहकों को ड्राइविंग का गर्व और खुशी दी है। भारत होंडा सिटी सेडान के लिये सबसे बड़ा और महत्‍वपूर्ण बाजार है, जहाँ 2022 में होंडा के एशिया और ओशेनिया बाजार में हुई कारों की में इसका योगदान 30% रहा। 2050 तक कार्बन न्‍यूट्रैलिटी और जीरो कॉलिजन फैटेलिटीज को हासिल करने के होंडा के वैश्विक विजऩ के अनुरुप, एचसीआईएल ने 2022 में होंडा सिटी ई:एचईवी को लॉन्‍च किया था, जिसने भारत में होंडा के इलेक्ट्रिफिकेशन सफर की शुरूआत की थी।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post