दामाद ने लाठी से पीट-पीटकर की सास और ससुर की हत्या

 मंडला । जिले में एक दामाद ने सास-ससुर की हत्या कर दी। उसका अपने ससुर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद उसने डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
मध्य प्रदेश के मंडला जिले में होली पर एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। यहां एक दंपति की उसके दामाद ने ही लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी ने दंपति को तब तक पीटा जब तक उनकी मौत नहीं हो गई। बताया जा रहा है कि दामाद का उसके ससुर से विवाद हुआ था जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। 
बताया जा रहा है कि होली पर दामाद अपने ससुराल आया था। इस दौरान उसका ससुर के साथ उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इससे गुस्साए दामाद ने ससुर को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। 
चीख-पुकार सुनकर उसकी सास भी वहां आ गई और पति को बचाने का प्रयास करने लगी। इस पर आरोपी दामाद ने दोनों को डंडे से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। आरोपी ने दोनों को तब तक पीटा जब तक उनकी मौत नहीं हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। 

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post