पत्नी मायके से नहीं लौटी तो पिता ने बच्चों पर किया प्राणघातक हमला

जबलपुर ।  पत्नी द्वारा मायके से वापस लौटने से इनकार करने पर गुस्साए युवक ने अपने ही बच्चों पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
जबलपुर की थाना संजीवनीनगर प्रभारी शोभना मिश्रा ने बताया कि मूलतः नरसिंहपुर निवासी सुंदर चौधरी दो माह पूर्व क्षेत्र के गंगा नगर में किराए का मकान लेकर परिवार सहित रहन लगा था। युवक की पत्नी का मायका समीपस्थ शांति नगर में है। पत्नी होली के बाद मनाई जाने वाली भाई दूज पर गुरुवार को मायके गई थी। आरोपी सुंदर शुक्रवार दोपहर पत्नी को लेने मायके पहुंचा तो उसने आने से इनकार कर दिया।
इससे गुस्साए सुंदर ने अपने पांच साल के बेटे मयंक तथा चार साल के बेटे महेंद्र पर हत्या की नीयत से चाकू से हमला कर दिया। चाकू के वार से मयंक के गले तथा महेंद्र के हाथ में चोट आई है। घायल बच्चों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मामले में भादंवि की धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी सुंदर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post