भोपाल । प्रीमियम फर्नीचर, फर्निशिंग और होम डेकोर की मांग को देखते हुए अर्मोनिया ने अपना दूसरा भव्य शोरूम 'अर्मोनिया होम' रविवार को भोपाल में लॉन्च किया। इस दौरान कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। अर्मोनिया का यह प्रीमियम होम डेकोर शोरूम होशंगाबाद रोड में विद्या नगर फेज 2 स्थित सर्विस रोड पर खोला गया है।
इस मौके पर शोरूम पार्टनर्स रवि खटवानी, आर्किटेक्ट रितेश हरवानी, देव मंघानी और अमित वाधवानी ने भोपालवासियों को अपने घर के सजावट के बारे में सोचने से पहले एक बार जरूर इस वन स्टॉप प्रीमियम होम डेकोर शौरूम में विजिट करने का अनुरोध किया। भारत में प्रीमियम होम डेकोर और गिफ्टिंग के बाजार में मिलने वाले फर्नीचर, फर्निशिंग और होम डेकोर उत्पादों के लिए पूरी तरह से समर्पित एक शोरूम या ब्रांड की मांग बढ़ रही है, क्योंकि अधिकतर लोग, यहां तक कि मिडिल क्लास और अपर मिडिल क्लास के परिवारों में इसकी बढ़ती डिमांड को देखते हुए हमने मिलकर शहर में दूसरा शोरूम की शुरुआत की है।" विशेष रूप से टियर 1 और टियर 2 शहरों में अर्मोनिया होम के फर्नीचर की मांग अधिक है। इसका एक कारण यह भी है कि कई हाई क्वालिटी प्रोडक्ट ऑफलाइन कम ही मिल पाते हैं।
'अर्मोनिया होम' में वॉल स्टोरीज, कारपेट, डेकोरेटिव वॉटर फाउंटेन, कुशन, झूमर, 2डी और 3डी पेंटिंग, बेड कवर, कॉफी टेबल, केंडिल होल्डर, फुट मैट, टेबल मैट, दीवार घड़ियां और शानदार सोफे, कुर्सियों से लेकर डिजाइनर डाइनिंग टेबल और बेडरूम सेट तक, लेदर, संगमरमर और लकड़ी जैसी हाई क्वालिटी वाले फर्नीचर यहां उपलब्ध हैं।
Post a Comment