दूधिया गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए वीडियो करते थे अपलोड

ग्वालियर । पुलिस के लिए सिर दर्द बनी दूधिया गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड कर पुलिस को चुनौती दे रहे थे। तीनों आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं। इनके कब्जे से दो कट्टे, जिंदा राउंड सहित खाली कारतूस बरामद हुए हैं।
बता दें कि दो दिन से ग्वालियर शहर में दूधिया गैंग अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ताबड़तोड़ ढंग से आपत्तिजनक वीडियो अपलोड कर रहे हैं। आरोपियों ने सबसे पहले इंस्टाग्राम के पेज क्रिमिनल गुरु 302 कुछ वीडियो अपलोड किए थे। इनमें कुछ लड़के अवैध हथियारों से फायरिंग करते देखे जा रहे थे और धमकी भरे अंदाज में कमेंट भी कर रहे थे। बता दें कि कुछ दिन पहले आरोपियों की रंगबाजी का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें एक बाइक पर सवार चार लड़के ग्वालियर थाना क्षेत्र के घास मंडी इलाके में एक घर को निशाना बनाते हुए फायर कर वहां से भागते नजर आ रहे थे। एसपी अमित सांघी ने कार्रवाई करते हुए ग्वालियर क्राइम ब्रांच को आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें दबोचने का जिम्मा सौंपा।
घटना के बाद जब क्राइम ब्रांच को आरोपियों के घास मंडी इलाके में सक्रिय होने का सुराग लगा तो तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। खास बात ये है कि पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों आरोपी नाबालिग हैं, जिनकी उम्र महज 17 साल बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों में से 2 के नाम पर शहर के हजीरा और ग्वालियर में आपराधिक रिकॉर्ड हैं। क्राइम ब्रांच ने आरोपियों से दो 315 बोर के देसी कट्टे, दो जिंदा राउंड तथा पांच खाली कारतूस बरामद किए हैं। फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं और पुलिस उन्हें न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।
एएसपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया का कहना है कि लगातार शहर में ऐसे युवकों पर कार्रवाई की जा रही है जो सोशल मीडिया पर हथियार लहरा कर वीडियो अपलोड कर रहे हैं या फिर बर्थडे या शादी पार्टी में फायरिंग कर रहे हैं। इनके लिए जिले में क्राइम ब्रांच ने एक अलग टीम तैनात की है जो सोशल मीडिया पर 24 घंटे नजर रख रही है।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post