भोपाल। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पंवार ने मध्यप्रदेश सरकार के बजट को युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बडा कदम बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट युवाओं को शासकीय एवं निजी संस्थाओं में रोजगार के साथ साथ, स्वरोजगार स्थापित करने योग्य भी बनाएगा। स्वरोजगार योजनाओं के लिए 252 करोड रूपए और मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लिए 100 करोड रूपए का प्रावधान किया गया है। बजट में युवाओं का खासा ध्यान रखा गया है। बजट में युवाओं को सौगात देने के लिए श्री पंवार ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान और वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा का आभार व्यक्त किया है।
श्री पंवार ने कहा कि बजट में प्रदेश में प्रशिक्षित व अनुभवी मानव संसाधन की आपूर्ति हेतु मुख्यमंत्री कौशल एपरेंटिसशिप योजना योजना के लिए 1 हज़ार करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। जिससे उद्योग के क्षेत्र में कार्य करने वाले युवाओं को आवश्यकता अनुसार राशि उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ग्लोबल स्किल पार्क के माध्यम से युवाओं में कौशल व क्षमता विकसित करने में काफ़ी मददगार साबित हों रहे हैं। भोपाल में निर्माणाधीन स्किल पार्क, ग्वालियर, सागर एवं जबलपुर में अंतर्राष्ट्रीय कौशल केन्द्र स्थापित करने के लिए 450 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है।
श्री पंवार ने प्रदेश के 200 युवाओं को मध्यप्रदेश सरकार रोजगार हेतु जापान भेजने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने समाज के हर वर्ग की युवा शक्ति का बजट में विशेष ध्यान रखा है। पर्यटन, प्रशिक्षण संस्थाओं द्वारा स्थानीय युवाओं के प्रशिक्षण के लिए बजट में ध्यान रखा गया है। वहीं खेल एवं प्रतिभागियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए खेल बजट को 2022-23 से ढाई गुना बढाया गया है। 738 करोड के खेल बजट से प्रदेश की युवाओं को बेहतर सुविधाएं मिलेगी।
श्री वैभव पंवार ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए यह बजट अमृतकाल में प्रदेश की समृद्धि, खुशहाली और विकास के नए आयाम स्थापित कर जन-जन के जीवन के प्रति कल्याणकारी सिद्ध होगा।
Post a Comment