भाजपा नेता किरीट सोमैया के कार्यालय में घोटाला, साढ़े सात लाख की ठगी

 मुंबई । भाजपा के वरिष्ठ नेता Kirit Somaiya के ऑफिस में घोटाला होने की खबर सामने आई है. इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दरअसल श्रवण यंत्र (सुनने की मशीन) बांटने के दौरान साढ़े सात लाख रुपये तक का घोटाला हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक किरीट सोमैया का मुंबई के मुलुंड इलाके में ऑफिस है. इस कार्यालय में एक स्वाभिमान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत नागरिकों को श्रवण यंत्र वितरित किया जाना था। लेकिन दो व्यक्ति बिना श्रवण यंत्र बांटे ही गायब हो गए। कार्यालय प्रमुख को जैसे ही इसकी भनक लगी तो वह पुलिस थाना पहुंचे। इन दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। कार्यालय प्रमुख का नाम प्रफुल्ल कदम है। गुरुवार को उन्होंने नवघर थाने में दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस को मिली शिकायत के आधार पर प्रज्ञा जयंत गायकवाड़ और श्रीकांत रमेश गावित दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. प्रारंभिक जानकारी है कि इन दोनों ने 7 लाख 36 हजार रुपए का गबन किया है। युवक प्रतिष्ठान चैरिटेबल ट्रस्ट किरीट सोमैया की संस्था है। इस संस्था के माध्यम से जरूरतमंदों व वरिष्ठ नागरिकों को 500 रुपए में महंगे श्रवण यंत्र दिए जाते हैं। किरीट सोमैया हमेशा नेताओं और उनके घोटालों का पर्दाफाश करते रहते हैं। अब चूंकि ये घोटाला उन्हीं के ऑफिस में हुआ है तो हर तरफ इसकी चर्चा है।                         

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post