कमलनाथ सरकार बनते ही मध्यप्रदेश की माताओं बहनों और बेटियों को मिलेंगे 1500 सो रुपए प्रतिमाह
भोपाल । मध्यप्रदेश की आधी आबादी बहने वैसे ही महंगाई से परेशान है हर दिन घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ रहे हैं ऐसे में महिलाओं का घर चलाना हो रहा मुश्किल ऊपर से मुख्यमंत्री ने मजाक बना रखा है कि मध्यप्रदेश की बहनों को लाडली बहना योजना के तहत ₹1000 दिया जाएगा प्रदेश की बहनों को गुमराह किया जा रहा है नहीं मिलेंगे ₹1000/-
प्रदेश की बहनो के ऊपर टर्म्स एंड कंडीशन अप्लाई की गई है इस टर्म्स एंड कंडीशन के तहत वह बहने जो 23 वर्ष से कम उम्र की है और वह माताएं जो 60 वर्ष से ऊपर की है इसके अतिरिक्त जिस परिवार में शासकीय सेवक है जिस परिवार की जमीन 5 एकड़ है जिस परिवार की आमदनी ढाई लाख से कम है ऐसी बहनों को इसका लाभ बिल्कुल भी नहीं मिलने वाला यदि मोटा मोटा आंकड़ा देखा जाए तो मध्यप्रदेश की आधी आबादी महिलाएं की संख्या लगभग 4.50 करोड़ है, जिसका का सच जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे
4.50 करोड़ महिलाओं में से 23 वर्ष से कम उम्र की महिलाएं एक करोड़ इन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं 1 करोड़। इन्हें भी योजना लाभ नहीं मिलेगा। जिन लाडली बहनों के परिवार की आमदनी ढाई लाख से अधिक है उन बहनों की संख्या 50 लाख है ऐसी बहनों को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। जिन लाडली बहनों के परिवार में 5 एकड़ से अधिक जमीन है ऐसे परिवार की 50 लाख बहनों को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। जिस परिवार में सरकारी नौकरी के सदस्य है ऐसी 30 लाख महिलाओं को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। साथ ही जिस घर में चार पहिया वाहन या ट्रेक्टर है ऐसी 20 लाख महिलाओं को भी लाडली बहना योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
जिन महिलाओं के पेपर कंप्लीट नही है बैंक खाते ही नहीं है ऐसी अन्य दूसरी वजह से लाडली बहना अयोग्य होंगी, ऐसी लगभग 80 लाख महिलाओं को भी इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।
Post a Comment