भिंड । गोहद चौराहे थाना क्षेत्र में एक विवाहिता से छेड़छाड़ की घटना हुई। पीड़िता छीमका की रहने वाली है। वो घर से बाहर आसमानी माता मंदिर के पास गई हुई थी। तभी आरोपी संदीप जाटव पुत्र हरीसिंह निवासी रैमजा का पुरा ने विवाहिता को अकेला पाकर हाथ पकड़ लिया और उसके साथ अश्लील हरकत कर दी। जब महिला ने विरोध किया तो उसने जान से मारने तक की धमकी दे दी। फरियादी ने पुलिस थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी।
प्रेमी संग भागी किशोरी
वहीं, देहात थाना क्षेत्र के ग्राम झारी में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी प्रेमी संग भाग गई। इस बात की जानकारी परिवार वालों को लगी तो परिवारजनों से पुलिस थाने पहुंच कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी है।
Post a Comment