सड़क पर गड्ढे होने से आवागमन हो रहा बाधित, पीडब्ल्यूडी विभाग नहीं दे रहा ध्यान
गुना। बीजी रोड बायपास पर कुछ दिन पहले सड़कों पर जो गड्ढे होने से आवागमन बाधित हो रहा था। और वाहन चालकों को और राहगीरों को जो परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कुछ दिन पहले पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़कों को सही कर दिया गया, और इसी रोड पर भदावर हाउस के पास खुदे गड्ढों को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सही नहीं किया गया। जिससे पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही साबित हो रही है। और खुदे गड्ढे होने से वाहन चालको को और पैदल चलने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है। जिसका जिम्मेदार कौन रहेगा। इस रोड पर से मंत्री गण, सभी विभाग के अधिकारी गण, और जनप्रतिनिधि के वाहन भी गुजरते रहते हैं। उन सबका भी ध्यान इस ओर नहीं जाता मानो वह भी अंजान बने हुए हैं। लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग से इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग की है।
Post a Comment