यह सहयोग ब्राण्ड को दक्षिण भारत और देशभर के बाजारों में नई ऊँचाइयों पर लेकर जाएगा
मुंबई । प्राइमरी टीएमटी बार्स के अग्रणी निर्माताओं और मैन्युफैक्चरर्स में से एक, श्याम स्टील ने आज मशहूर भारतीय एक्टर विजय देवरकोंडा को अपना ब्राण्ड एम्बेसेडर बनाने की घोषणा की है। ग्रुप ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बाजारों और फिर दक्षिण भारत के दूसरे राज्यों में विस्तार करने और अपने रिटेल परिचालन को नयापन देने की अपनी प्रमुख योजनाओं का भी ऐलान किया।
विजय देवरकोंडा श्याम स्टील का प्रचार करने वाले प्रसिद्ध लोगों की सूची में नया नाम हैं। आंध्र और तेलंगाना के बाजार में स्टील सेक्टर के लिये बड़ी संभावना है और श्याम स्टील इस क्षेत्र में प्राइमरी टीएमटी बार सेगमेंट में एक प्रमुख लीडर बनना चाहता है।
विजय देवरकोंडा के साथ साझेदारी पर अपनी बात रखते हुए, श्याम स्टील इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर श्री ललित बेरीवाला ने कहा, “हम विजय देवरकोंडा के साथ सहयोग करके खुश हैं। विजय की शख्सियत हमारे ब्राण्ड के विजन से मेल खाती है और उनके साथ यह भागीदारी न सिर्फ दक्षिणी बाजार में अपनी मौजूदगी बनाने में हमारी मदद करेगी, बल्कि इससे पूरे भारत में उनके प्रशंसक होने के कारण देशभर में हमारे ब्राण्ड की पहुँच और जागरूकता भी बढ़ेगी। हमें विश्वास है कि एम्बेसेडर के तौर पर उन्हें अपने साथ शामिल करने से हम देश के बाजारों में अपने लक्षित उपभोक्ताओं के साथ बेहतर तरीके से जुड़ सकेंगे।”
श्याम स्टील से जुड़ने पर विजय देवरकोंडा ने कहा, “मैं श्याम स्टील के साथ जुड़कर खुश हूँ, जिनका ब्राण्ड विजन मुझसे मिलता-जुलता है। इस यात्रा की शुरूआत और ब्राण्ड के नये रोमांचक कैम्पेन्स का हिस्सा बनने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूँ। मुझे इस सहयोग के जरिए एक लंबी और फायदेमंद भागीदारी की उम्मीद है।”
दक्षिण भारत के बाजार ने अर्थव्यवस्था के सभी मुख्य क्षेत्रों में स्थायी आर्थिक वृद्धि की है। राज्य सरकारों के इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित विकास, शहरी एवं ग्रामीण आवास के निर्माण, सड़कों, पुलों और सिंचाई की ज्यादा सुविधाओं पर केन्द्रित होने से इस क्षेत्र में स्टील के व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा। वैसे तेलंगाना भारत के सबसे तेजी से बढ़ रहे राज्यों में से एक है और पिछले पाँच वर्षों से 13.90% की औसत वार्षिक वृद्धि दर दिखा रहा है। आंध्र प्रदेश की वृद्धि दर भी 13.14% है और वहाँ की प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 122376 रूपये हुई है और जीएसडीपी 3.64% पर है। यह सभी श्याम स्टील को इस क्षेत्र में अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिये प्रमुख कारण हैं।
श्याम स्टील ने अगले 5 वर्षों में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बाजारों में 500 से ज्यादा डीलर-डिस्ट्रिब्यूटर का नेटवर्क बनाने की योजना बनाई है। ग्रुप की व्यवसायिक गतिविधि से क्षेत्र में रोजगार के सृजन की संभावना भी बहुत बढ़ेगी, जोकि क्षेत्र में व्यवसाय की वृद्धि के साथ-साथ चलेगी। अपनी वृद्धि की संभावना को लेकर ग्रुप को बहुत उम्मीदें हैं और हम सभी जिलों में प्रवेश करने तथा हर परिवार के सपनों का घर बनाने में उनकी मदद करने पर प्रभावी ढंग से ध्यान दे रहे हैं। ब्राण्ड जल्दी ही एक चौतरफा कैम्पेन लॉन्च करेगा, जिसमें विजय देवरकोंडा के साथ भागीदारी स्पष्ट रूप से नजर आएगी।
Post a Comment