भोपाल । भारत के एसेट मैनेजमेंट की दुनिया में सबसे पुराने व सबसे सम्मानित फंड हाउसेज में से एक एलआईसी म्यूचुअल फंड ने भोपाल, मध्य प्रदेश में अपना बिजनेस सेंटर शुरू किया है. गोमती विला, एमपी नगर, जोन - 2 में स्थित बिजनेस सेंटर का उद्घाटन एलआईसी म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के जोनल हेड -वेस्ट (रिटेल सेल्स) श्री लव कुमार के द्वारा किया गया.
एलआईसी म्यूचुअल फंड के एमडी एवं सीईओ श्री टी एस रामकृष्णन ने कहा, “भोपाल में हमारा बिजनेस सेंटर हमें मध्य प्रदेश में अपनी उपस्थिति मजबूत करने में मदद करेगा. भोपाल बिजनेस सेंटर का उद्घाटन एलआईसी म्यूचुअल फंड की उपस्थिति को मजबूत बनाने और जनता के पसंदीदा म्यूचुअल फंड (मध्यम वर्ग के एमएफ) के रूप में उभरने के हमारे मिशन के अनुरूप है. हमारा बड़ा लक्ष्य हमेशा निवेशकों के लिए वैल्यू क्रिएट करना रहा है”.
श्री रामकृष्णन ने कहा, “हम मध्य प्रदेश में म्यूचुअल फंड एसेट क्लास की स्वीकार्यता को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं. मुद्रास्फीति के प्रभाव के कारण निवेशक धीरे-धीरे पारंपरिक निवेश विकल्पों से दूर हट रहे हैं. म्यूचुअल फंड वितरण चैनलों के विस्तार से हमें शहर और राज्य में संभावित निवेशकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी.”
अनुशासित निवेश और केंद्रित आवंटन के आधार पर यह बिजनेस सेंटर निवेशकों को एलआईसी म्यूचुअल फंड के सभी उत्पादों और सेवाओं की पेशकश करेगा.
नया बिजनेस सेंटर एलआईसी म्यूचुअल फंड को सर्वोत्तम सेवाओं के साथ भोपाल में नए निवेशकों को आकर्षित करने में मदद करेगा.
भोपाल में बिजनेस सेंटर के शुभारंभ के साथ मध्य प्रदेश में एलआईसी एमएफ के शाखा कार्यालयों की कुल संख्या अब दो हो गई है.
भोपाल में बिजनेस सेंटर का पता:
एलआईसी म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड
273, गोमती विला, 3rd फ्लोर
होटल राजहंस रीजेंसी के पास
एमपी नगर, जोन – 2
भोपाल
Post a Comment