भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा के सरकारी आवास पर अज्ञात चोरों ने दिन दहाड़े धावा बोलते हुए लायसेंसी रिवाल्वर, हजारो की नगदी सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज की फ़ाइल चोरी कर फरार हो गये। मीडीया से बातचीत करते हुए केके मिश्रा ने बताया कि वह सरकारी आवास मे रहते है, करीब 11बजे वो पार्टी कार्यालय चले गये थे। उनके सर्वेटं क्वार्टर में रहने वाले राजू उनके मकान की साफ-सफाई के साथ ही सब्जी का ठेला भी लगाता है। शाम करीब चार बजे राजू ने उन्हें मकान के ताले टूटे होने की सूचना दी। इसके घर पहुंचने पर उन्होनें देखा कि अज्ञात चोरो मेन गेट का ताला और कुंदा तोड़कर भीतर दाखिल हुए और और बेड रूम में रखी दो अलमारियो के ताले भी तोड़ते हुए उसमें रखी उनकी लायसेंसी रिवाल्वर करीब 22 हजार की नगदी और दो महत्वपूर्ण दस्तावेज की फ़ाइल चुरा कर ले गए। घटना की सूचना मिलने पर हबीबगंज पुलिस, एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए सुराग जुटाये। मीडीया से बातचीत करते हुए केके मिश्रा ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाये।
Post a Comment