स्वच्छ सर्वेक्षण -2023 की तैयारियों के क्रम में भोपाल एवं नर्मदापुरम् संभाग के नगरीय निकाय के सीएमओ व नोडल अधिकारियों की कार्यशाला संपन्न
भोपाल । स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण - 2023 के लिए निर्धारित मापदंड अनुसार तैयारियों के क्रम में भोपाल एवं नर्मदापुरम् संभाग की नगर पालिकाओं के सीएमओ एवं नोडल अधिकारियों की कार्यशाला ‘‘स्वच्छता की पाठशाला’’ में चिकित्सा कारणों से वर्चुअली जुड़ते हुए महापौर मालती राय ने कार्यशाला में सभी निकायों के अधिकारियों का स्वागत किया और कहा कि आप सभी अपने-अपने निकाय क्षेत्रों में स्वच्छता हेतु बेहतर से बेहतर प्रयास करें ताकि अपना निकाय स्वच्छता में नंबर वन स्थान पर रहे। श्रीमती राय ने कार्यशाला के संबंध में कहा कि यह स्वच्छ सर्वेक्षण के दृष्टिगत अति महत्वपूर्ण कार्यशाला है और यहां से सीखी गई हर छोटी बात आपके बड़े काम आएगी। महापौर श्रीमती राय ने कहा जब नगरीय निकाय अपने स्तर पर बेहतर कार्य करेंगे तो मध्यप्रदेश भी स्वच्छता में नंबर वन रहेगा। यही हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का सपना है जिसे हम पूरा करने में सफल होंगे। मालती राय ने भोपाल नगर निगम के अधिकारियों का भी आहवान किया कि वे स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करें और भोपाल को स्वच्छता में नंबर वन बनाये। इसके पहले ‘‘स्वच्छता की पाठशाला’’ का शुभारंभ नगर निगम भोपाल के आयुक्त श्री केवीएस चैधरी ने अन्य अधिकारियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया और उद्घाटन सत्र में अपने संबोधन में कहा कि कचरे के स्त्रोत से ही इसका पृथक्कीकरण अति महत्वपूर्ण है और शुरुआत से ही कचरे को पृथक-पृथक कर, पृथक-पृथक परिवहन एवं निष्पादन करेंगे तो हमें बहुत आसानी होगी। श्री चैधरी ने कहा कि कचरा पृथक्कीकरण हेतु नागरिकों को भी जागरूक करें। श्री चैधरी ने आहवान किया किया जो निकाय स्वच्छता में अच्छा कार्य करते हैं उनसे अन्य निकायों को भी सीख ले और अपने प्रदर्शन को बेहतर बनायें। स्वच्छता की पाठशाला में नगर निगम भोपाल के अपर आयुक्त एम.पी. सिंह, स्वच्छ भारत मिशन के उप मिशन संचालक हिमांशु सिंह, नगरीय प्रशासन विभाग के संयुक्त संचालक भोपाल संभाग सुरेश बेलिया सहित नगर निगम भोपाल भोपाल संभाग एवं नर्मदापुरम संभाग के अंतर्गत आने वाली नगरपालिकाओं के सीएमओ, नोडल अधिकारी व नगरीय प्रशासन की केपीएमजी टीम के सदस्य मौजूद थे।
पाठशाला में भोपाल नगर निगम द्वारा भानपुर खंती के रिमेडियेशन व लैंड रिक्लेम की कार्यवाही पर आधारित वीडियो का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यशाला में गत स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने वाली 28 नगर पालिकाओं को सम्मानस्वरूप प्रशस्तिपत्र भी दिये गये।
Post a Comment