भोपाल । जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना को मध्य प्रदेश शासन के द्वारा संयुक्त संचालक भोपाल के पद पर नियुक्ति किया है। खुशी के इस अवसर पर भोपाल जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह जाट ने प्रसंता व्यक्त करते हुए भाजपा की मध्य प्रदेश सरकार आभार व्यक्त करते हुए शिक्षा विभाग के मुखिया नितिन सक्सेना का शाल श्रीफल गुलदस्ता भेंट कर स्वागत करते हुए बधाई दी। उपाध्यक्ष मोहन जाट ने बताया कि नितिन सक्सेना जी अपने कर्तव्य के प्रति 24 घंटे शिक्षा के सुधार के लिए तत्पर रहते हैं ऐसे मेहनत करने वाले अधिकारियों को सरकार के द्वारा सम्मानीय उचित पदों पर बैठाया जाता है तो बहुत खुशी होती है मैं ग्रामीण जनप्रतिनिधि एवं अध्यक्ष शिक्षा समिति के नाते मैं ऐसे संघर्षशील और निष्ठावान अधिकारी का सम्मान करता हूं मेरा प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का सुधार हो और हमारे सरकारी स्कूलों के बच्चे अच्छे पढ़कर नितिन सक्सेना जी जैसा बने और अच्छे पदों पर पहुंचे। उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर सम्मान कर बधाई दी। इस अवसर पर मलखान सिंह पाल उपाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा भोपाल, तेज सिंह ठाकुर आदि उपस्थित थे।
Post a Comment