मुरैना : जोरा के खाडोंली ग्राम में महापंचायत बुलाकर कर दी शराबबंदी

मुरैना । जिले के ग्राम पंचायत खांडोली के कोक सिंह का पुरा में ग्रामीणों ने पूरे गांव में शराबबंदी का फैसला लागू किया है। उन्होंने सर्वसम्मति से तय किया है कि न पियेंगे और न ही बिकने देंगे। अगर कोई माना नहीं तो पुलिस में केस दर्ज कराएंगे।
चंबल अंचल के मुरैना जिले के ग्रामीण इलाकों में अब अवैध शराब माफिया के खिलाफ और गांव में शराब पीने को लेकर पंचायतें हो रही हैं। ताजा मामला जनपद पंचायत जौरा के ग्राम पंचायत खांडोली के कोक सिंह का पुरा का है। यहां बुजुर्ग और युवाओं ने गहन मंथन के बाद गांव में एक महापंचायत आयोजित की। इस पंचायत में ग्रामीणों ने एक स्वर में शराब न पीने की शपथ ली। साथ ही यह भी संकल्प लिया कि न तो शराब बेचेंगे और न ही गांव में शराब बिकने देंगे। जो कोई पंचायत के आदेश का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज होगी। पुलिस ने इस फैसले को पूरा समर्थन और सहयोग देने का भरोसा दिया है।
मुरैना जिले के खांडोली गांव के मजरा कोक सिंह का पुरा गांव में हनुमान मंदिर पर महापंचायत का आयोजन किया गया। इस पंचायत में बुजुर्ग और युवाओं सहित करीब एक सैकड़ा से अधिक लोग उपस्थित रहे। पंचायत शराबबंदी को लेकर बुलाई थी। पंचायत में बुजुर्ग और युवाओं ने एक सुर में शराब का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। जिले में खांडोली अवैध शराब के कारोबार को लेकर चर्चित था। वहां भी ग्रामीणों ने इससे तौबा कर ली है। इस निर्णय में बुजुर्ग, युवाओं के साथ-साथ महिलाओं की भी सहमति रही है। 
एएसपी राय सिंह नरवरिया ने पंचायत के इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीणों ने बहुत अच्छा निर्णय लिया है। इससे कई परिवार टूटने से बच जाएंगे। पुलिस का ग्रामीणों को पूरा समर्थन मिलेगा। अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

पहले चेतावनी देंगे, फिर पुलिस में शिकायत होगी
शराबबंदी को लेकर आयोजित पंचायत में तय हुआ कि गांव का कोई भी व्यक्ति अवैध शराब न बेचेगा और न खरीदेगा। आसपास के गांव के शराब तस्करों को भी बोल दिया गया है कि यहां अवैध शराब लाए तो पुलिस व प्रशासन की मदद से सख्त कार्रवाई करेंगे। गांव का कोई व्यक्ति अवैध शराब बेचता है तो उसके लिए पंचायत तय करेगी कि उसे क्या सामाजिक दंड दिया जाए, अगर उसके बाद भी नहीं मानता है तो पुलिस की मदद ली जाएगी। अवैध शराब किसी भी हाल में नहीं बिकने दी जाएगी।  

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post