बोर्ड परीक्षा में नकल कराने के मामले में 9 लोग गिरफ्तार, कलेक्टर ने की कार्रवाई

  खरगोन । जिले के आदिवासी अंचल सिरवेल में बोर्ड परीक्षा में नकल कराने के मामले में कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के नेतृत्व में एसडीएम एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने सिरवेल में बोर्ड परीक्षा में नकल कराने के मामले में 9 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है हाई और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में मंगलवार को सामूहिक नकल कराने वाले गिरोह का मामला सामने आया है। राजस्व, पुलिस, जिला शिक्षा एवं सहायक आयुक्त विभाग की टीम ने गोपनिय तरीके से सुदूर पहाड़ी क्षेत्र सिरवेल के एक परीक्षा केंद्र में दबिश देकर सामूहिक नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसडीएम ओम नारायण सिंह ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार, सहायक आयुक्त, जिला शिक्षा विभाग और पुलिस की टीम के साथ हमने गोपनिय तरीके से सिरवेल परीक्षा केंद्र पर दबिश दी गई। यहां गतिविधियां संदिग्ध मिली। परीक्षा केंद्र के पास बाउंड्र्रीवाल के समीप परीक्षा अधिकारी सुनसान मकान में मिला। उसके पास पहुंचे तो वह छिपने का प्रयास करने लगा। इसी के समीप एक कमरे में जब तलाशी ली तो कुछ लोग गाइड, मोबाइल, पर्ची, कार्बन पेपर जैसे नकल सामग्री के साथ पकड़े गए। यहां से 9 लोगों को हिरासत में लिया है। जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को कक्षा 10वीं का सामाजिक विज्ञान का प्रश्न पत्र था। इसमें दर्ज 20449 में उपस्थित नियमित 17 हजार 240 स्वाध्यायी 2381 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि अनुपस्थित 828 रहे। शिक्षा विभाग के अनुसार परीक्षा कक्ष के भीतर तो सबकुछ ठीकठाक मिला, लेकिन परिसर में खाली पड़े एक कक्ष में प्रश्नपत्र से नकल सामग्री के साथ 9 लोग पकड़े गए है। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में नकल के मामले में गिरफ्तार कर इस मामले में कार्रवाई कर जांच की जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post