भोपाल । अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन विश्व स्तर पर प्रतिवर्ष 8 मार्च को किया जाता है। यह दिवस महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रतीक है।
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के अवसर पर शासन स्तर से महिला एवं बाल विकास अमले यथा सेक्टर महिला पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर के परीक्षण एवं उपचार के लिए समर्पित करने का निर्णय लिया गया है।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं में उनके स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता का विकास करना। बॉडी मॉस इन्डेक्स के अनुसार पोषण स्तर का निर्धारण, गंभीर रक्ताल्पता, उच्च रक्तचाप, डायबिटिज, स्तन कैंसर, सरवाइकल कैंसर, ओरल कैंसर, बांझपन, स्त्री रोग संबंधी अन्य समस्याओं की पहचान कर प्राथमिक सूची तैयार करना एवं आवश्यकता अनुसार उपचार की सुविधा उपलब्ध कराना, आंगनवाड़ी केन्द्रों की मुख्य सेवाएं बाधित न हो इस तथ्य का विशेष रूप से ध्यान रखा जायेगा, शत-प्रतिशत महिला एवं बाल विकास के मैदानी महिला अमले के स्वास्थ्य जांच होने के उपरांत गंभीर बीमारियों से ग्रसित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं पर्यवेक्षक की जांच के लिए जिला अस्पताल में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन कर सभी आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित किया जाएगा।
Post a Comment