लाल घाटी चौराहे पर चौपहिया वाहन पर दूध परिवहन कर्ता सुरेश मेवाड़ा से दूध के 2 नमूने, कोलार स्थित दिशा दुग्ध संघ से दूध के 2 नमूने, रिसालदार कॉलोनी स्थित गुर्जर दूध डेयरी से दूध और पनीर के नमूने, नेहरू नगर स्थित न्यू द्वारिका डेरी से दही का नमूना लिया गया है ।
विभाग दूध परिवहन कर्ताओ की जाँच प्रारंभ की गई है जिसके दौरान खाद्य लाइसेंस के बिना खाद्य कारोबार किये जाने के संकेत मिल रहे हैँ ।
दूध अथवा अन्य खाद्य पदार्थों का परिवहन खाद्य कारोबार की श्रेणी में आने के कारण व्यवसाय की श्रेणी के अनुसार पंजीयन अथवा अनुज्ञप्ति लिया जाना अनिवार्य है ।
अभियान के दौरान अभिहित अधिकारी डी के वर्मा के द्वारा निरंतर कार्यवाही करने के निर्देश खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को दिए गये हैँ ।
Post a Comment