बिलखिरिया पुलिस ने दबोचा डीजल चोर गिरोह, 420 लीटर डीजल सहित ट्रक जप्त

भोपाल । थाना बिलखिरिया द्वारा विगत दिनों से ट्रास्पोर्ट नगर क्षेत्र में रात्री में खड़े ट्रक / डंपर वाहनों से डीजल चोरी कर ले जाने वाले चोरों को पकड़कर चोरी गये मशरुका मय अपराध में प्रयुक्त वाहन के जप्त कर शत प्रतिशत बरामदगी हासिल करने सफलता प्राप्त की गई है। थाना बिलखिरिया क्षेत्रांतर्गत स्थित ट्रास्पोर्ट नगर में राज्य एवं अंतर्राज्यीय ट्रक / डंपर वाहन का आवागमन होता है एवं रात्री में माल लोड अनलोड के लिये वाहन खड़ा करते है विगत दिनों से क्षेत्र में ट्रक / डंपर वाहनों से डीजल चोरी हो जाने की घटनायें प्रकाश में आ रही थी, फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना बिलखिरिया में
अपराध क्र 66/2023 धारा 379 भादवि का दर्ज कर चोरी में प्रयुक्त ट्रक क्र. MP09-HF-8069 व चोरों की तलाश के प्रयास निरंतर किये जा रहे थे। उक्त ट्रक क्र. व चोरों की धरपकड हेतु थाना स्तर पर विशेष टीम गठित कर मुखबिर तंत्र विकसित किया गया तकनीकी साक्ष्य एवं सीसीटीवी फुटेज की मदद से रात्री में गुजरने वाले स्थानीय ट्रक ड्रायवर को जागरुक कर सहयोग लिया जा रहा था।

उक्त तारतम्य में मंगलवार 28 फरवरी2023 को मुखबिर सूचना के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले शातिर सद्दाम शाजापुर और सादिक देवास डीजल चोरों को अपराध में प्रयुक्त वाहन के साथ दबोचनें में पुलिस टीम को सफलता मिली जिनसे पूछताछ पर 420 लीटर डीजल की मय अपराध में प्रयुक्त ट्रक को बरामद किया । डीजल चोर गिरोह अपने ट्रक को सूने बायपास रोड पर खड़े सूने वाहनों से सटाकर लगाकर डीजल चोरी की बारदात को अनजाम दे रहे थे। 

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बिलखिरिया सुनील चतुर्वेदी उ.नि. के नेतृत्व में पुलिस  टीम सउनि सुरेश कुमार, प्रआर. 2638 सुदीप राजपूत, प्रआर. 2614 राजकुमार पाठक, प्रआर. 2761 हरेन्द्र गुर्जर एवं आर. 3247 रामवीर मीणा, आर.3816 विष्णु जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।



0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post