2 घण्टे में साफ किया जम्बूरी मैदान व आसपास का क्षेत्र

भोपाल । नगर निगम, भोपाल द्वारा शहर की नियमित साफ-सफाई के साथ ही बड़े आयोजनों के उपरांत अत्यंत अल्प समय में आयोजन स्थलों व आसपास के क्षेत्रों एवं मार्गों की सफाई करने का क्रम निरंतर जारी है। इसी तारतम्य में रविवार को फिर निगम के सफाई अमले ने शहर की स्वच्छता के प्रति अपनी तत्परता व समर्पण भाव का परिचय देते हुए मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान के मुख्य आतिथ्य व नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह सहित अन्य मंत्रियों व जनप्रतिनिधियों एवं महापौर मालती राय व निगम परिषद अध्यक्ष किषन सूर्यवंषी की विषेष उपस्थिति में भेल के जम्बूरी मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के शुभारंभ कार्यक्रम की समाप्ति के 2 घण्टे के भीतर जम्बूरी मैदान सहित आसपास के क्षेत्रों एवं मार्गों की सफाई कर 11 टन कचरा निकालकर निष्पादन स्थल पहुंचाया। 
 महापौर मालती राय एवं निगम आयुक्त के.वी.एस.चैधरी द्वारा मूलभूत सुविधाओं के अन्तर्गत सफाई व्यवस्था को उच्च स्तरीय बनाए रखने के निर्देषों के परिपालन में निगम के सफाई अमले द्वारा जम्बूरी मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के शुभारंभ कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई हेतु पूर्व से तैयारी की गई थी जिसमें कार्यक्रम के प्रारंभ होने के पूर्व ही पंडाल, पार्किंग क्षेत्र एवं पहुंच मार्गाें की सफाई के साथ ही चूना लाइन के माध्यम से संकेतक बनाने का कार्य पूर्ण किया गया था। कार्यक्रम के उपरांत निगम के सफाई अमले के 400 सफाई मित्रों ने तत्परतापूर्वक साफ सफाई एवं कचरा एकत्रीकरण का कार्य किया और मात्र 02 घंटे में समूचे जंबूरी मैदान सहित समस्त पहुंच मार्गों व आसपास के स्थलों की सफाई करते हुए 11 टन कचरा 10 डंपर, 08 कंटेनरों व मैजिक वाहनों के माध्यम से निष्पादन स्थल /एमआरएफ पहुंचाने का कार्य किया। निगम द्वारा आयोजन स्थल पर अलग अलग सेक्टरों में पंडाल के अंदर 60 डस्टबिन रखे गये थे और चलित शौचालयों सहित पर्याप्त संख्या में अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था भी की गई थी। निगम द्वारा जम्बूरी मैदान एवं आसपास के क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी सहित सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी थी जिन्होंने अपनी निगरानी में उक्त कार्य संपन्न कराया।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post