एस वी पॉलिटेक्निक के एनुअल फंक्शन रिदम-2023 संपन्न

भोपाल । विद्यार्थियों के लिए रोजगार हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, आरजीपीवी में 100 प्रतिशत प्लेसमेंट का पायलट प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है , इसकी सफलता के बाद इसे अगले चरण में पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।" उक्त उद्गार सरदार वल्लभभाई पॉलिटेक्निक के वार्षिकोत्सव रिदम 2023" के समापन एवम पुरुस्कार वितरण समारोह में आर.जी.पी.वी. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर सुनील कुमार गुप्ता ने कहे।
3 मार्च को संपन्न हुए इस कार्यक्रम में उन्होंने आगे कहा कि, आने वाला समय चुनौतीपूर्ण है और उस हिसाब से तकनीकी शिक्षा में सिलेबस, ट्रेनिग और प्रैक्टिकल अपग्रेडेशन किया जाना चाहिए।" समापन समारोह कार्यक्रम की शुरुआत रॉक बैंड की परफॉरमेंस से हुई। इसके बाद पुरूस्कार वितरण समारोह प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आरजीपीवी के कुलपति डॉ सुनील गुप्ता शामिल हुए। डॉ सुनील गुप्ता एवं प्राचार्य द्वारा विभिन्न खेलकूद एवम सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विनर्स को प्राइज डिस्ट्रीब्यूट किये गए।
पार्ट टाइम डिप्लोमा पाठ्यक्रम के प्राचार्य डॉ मुकेश लाल खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी व्यक्तिगत रूप से विद्यार्थियों को पुरस्कार से सम्मानित किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के वी राव ने कुलपति को धन्यवाद दिया एवं समस्त छात्रों एवं स्टाफ को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी। 
समापन समारोह के समापन अवसर पर फ़िल्म टेक्नोलॉजी विभाग के छात्रों द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी डॉ अवधेश सिंह एवं स्टूडेंट काउंसिल के प्रभारी डॉ ए.के. तुली ने सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post