भोपाल । सरदार वल्लभभाई पॉलिटेक्निक पॉलिटेक्निक के वार्षिकोत्सव रिदम 2023 में गुरुवार को रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर स्टूडेंट्स के साथ टीचर्स ने भी सहभगिता की। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन से हुई, उसके बाद एंकर गर्विता और दिव्यांशु ने स्टेज संभाला। दीक्षा त्रिपाठी के क्लासीकल डांस से शुरुआत हुई और इसी रिदम को आगे बढ़ाया गणेश वंदना के द्वारा शालिनी यादव एंड ग्रुप ने।
इसके बाद ख्याति के सोलो सांग *संवार लूँ*, और पूजा गुप्ता के डांस परफॉर्मेंस ने कार्यक्रम में समां बांध दिया। हरिओम परमार और दीक्षा की जोड़ी ने 'तुम से मिलकर' डुएट सांग गाया और फार्मेसी के औसाफ़ खान ग्रुप ने ग्रुप डांस से दर्शकों में उत्साह भर दिया।
अब बारी थी टीचर्स की,
शुरुआत हुई पी के जड़िया के माउथ ऑर्गन प्रस्तुति से,
उसके बाद डॉ अनुराधा और हिमांशु तिवारी ने अपने सिंगिंग टैलेंट से सबका दिल जीत लिया,
और प्रो डॉ मुकेश मिश्रा ने हास्य प्रहसन प्रस्तुत कर खूब हंसाया। कार्यक्रम में प्रो.सुनीत सिजिरिया और विनय यादव ने कविता वाचन किया। वैभव मालवीय ने सेक्सोफोन से कई धुनें सुनाई और डॉ एस.के सोनी ने माउथ ऑर्गन से म्यूजिक को नए स्वर दिए,
प्रो तुली ने ओ हंसिनी,
डॉ अवधेश सिंह ने ओ मेरी जोहराजबीं...
और संजय व्यास ने *सांसो की जरूरत* गाकर खूब तालियां बटोरी। इसके बाद ऑरकेस्ट्रा ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति से स्टूडेंट्स और टीचर्स को थिरकने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. अवधेश सिंह ने किया।
Post a Comment