कटनी । मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी और विधायक कुणाल चौधरी का रीवा से भोपाल जाते वक्त कटनी में अल्प प्रवास हुआ। जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि शिवराज सिंह ने केवल जनता से झूठ बोलने का काम किया है। अगले चुनाव में जनता कांग्रेस की सरकार बनाकर उन्हें आईना दिखा देगी।
पटवारी ने कहा है कि भाजपा राज में बढ़ती महंगाई, बेरोज़गारी के मुद्दे को लेकर हम प्रदेश की जनता के बीच जा रहे हैं, जिससे यह तय माना जा रहा है कि 2023 में कांग्रेस की सरकार बनाने जा रहे हैं। लाड़ली बहना योजना केवल चुनाव नज़दीक आने पर दिखावा है। शिवराज बहनों के सच्चे हितैषी हैं तो गैस सिलेंडर के दाम कम करें।
पटवारी ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कटनी मेडिकल कॉलेज घोषणा भाजपा का झूठ का विद्यालय है, जिसमें केवल झूठ सिखाया जाता है। गोवा कांड में सरकार को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा ये जांच का विषय है कि जिस मामले को मीडिया प्रमुखता से उठा रहा है उसमें कौन भाजपा का नेता शामिल है। जिसने पूरे प्रदेश को शर्मसार किया है।
विधायक कुणाल चौधरी ने भी गोवा कांड पर सरकार को घेरा एवं कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे जैसा प्रतीत होता है। भाजपा नेता ने शर्मनाक हरकत की और एफआईआर कांग्रेस ट्विटर हैंडल की करा रहे हैं, प्रदेश में जंगल राज आ चुका है जिसे उखाड़ फेंकने का काम जनता करेगी।
Post a Comment