19वर्षीय युवक हार्मोंस चेंज के लिए ले रहा दवाई; दोस्त उसे मानता है पिछले जन्म की गर्लफ्रेंड

भोपाल । राजधानी में एक युवक अपने हमउम्र दोस्त को अपने पिछले जन्म की प्रेमिका मानता है। लड़की बनाने के लिए उसने दोस्त को फीमेल हार्मोंस की दवाई लेने की सलाह दी तो वह आठ से अधिक बार हार्मोनल थैरेपी ले चुका है। फीमेल हार्मोंस लेने से जब लड़के के व्यवहार में परिवर्तन आने लगा तो परिजन को शंका हुई। उन्होंने इस संबंध में जब बेटे के दोस्त से बातचीत की तो पता चला कि वह उनके बेटे को अपनी गर्लफ्रेंड मानता है और कहता है कि उसे पाने के लिए कुछ भी करेगा। यह भी सामने आया कि हार्मोंस थैरेपी की खातिर वो उनके बेटे पर 80 हजार रुपए भी खर्च कर चुका है। अब पिता बेटे के दोस्त और उसके परिजन के खिलाफ केस दर्ज कराना चाहते हैं। पिता ने जिला कोर्ट में गुहार लगाने की तैयारी कर ली है।

पिता ने कई बार बेटे के दोस्त को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। इधर, बेटा भी दोस्त (प्रेमी) के आकर्षण में बंधा होने से कोई बात सुनने को तैयार नहीं है। ऐसे में पिता ने भाई संस्था में गुहार लगाई है। पिता ने बताया कि बेटा कहता है कि दोस्त उसे बहुत प्यार करता है। उसके कहने पर हार्मोंस चेंज करने के इंजेक्शन लिए। संस्था ने लड़के के पिता को विधिक सहायता देने से पहले युवकों को बुलाकर मनोचिकित्सक से काउंसलिंग भी कराई।

हार्मोंस थैरेपी ले रहे युवक की उम्र 19 साल है। चार बहनों के बाद अगस्त 2004 में उसका जन्म हुआ था। एक दिन बहन उसके कमरे की सफाई कर रही थी तो फीमेल हार्मोन्स की गोलियां पाई। भाई संस्था के जकी अहमद ने बताया कि युवक बीई फर्स्ट सेमेस्टर का छात्र है। कॉलेज में ही उसकी उसे गर्लफ्रेंड मानने वाले युवक से दोस्ती हुई। यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। वह उसे अपनी पिछले जन्म की प्रेमिका मानने लगा है।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post