भोपाल। हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक आज भोपाल एयरपोर्ट के सभागार में आयोजित की गई। माननीय भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला प्रशासन और एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ समिति के सदस्य मौजूद रहे। बैठक के दौरान माननीय सांसद साध्वी जी मैं अर्थराइटिस और टीवी मरीजों की सहूलियत को देखते हुए व्हीलचेयर की जगह केबिन चेयर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए इसके लिए उन्होंने सार्वजनिक रूप से 10 लाख रुपए सांसद निधि से दिए जाने की भी घोषणा की। बैठक की शुरुआत में माननीय सांसद ने दीप प्रज्वलित किया इस दौरान एयरपोर्ट डायरेक्टर ने माननीय सांसद का शॉल श्रीफल देकर स्वागत किया इसके बाद माननीय सांसद ने भी निर्देशक और सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों और समिति के सदस्यों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
यात्री सुविधाओं से संबंधित, यातायात एवं टैक्सी सुविधा, व्हीकल ट्रैफिक नियंत्रण, विमानतल के आगमन सड़क पर प्रकाश एवं ट्रैफिक सिग्नल व्यवस्था, भोपाल से एयर कनेक्टिविट, हाईवे से विमानतल की ओर आने वाली सड़क के चौड़ीकरण, विमानतल के समन्वय, विस्तार और प्रचार-प्रसार के संबंध में चर्चा,
सांसद ने दिए निर्देश
यात्री बस एयरपोर्ट के नजदीक तक आनी चाहिए। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर कुत्तों के साथ फीमेल डॉग को भी पकड़ने के लिए नगर निगम को निर्देशित किय । एयरपोर्ट के आसपास स्टेट नॉनवेज की दुकान संचालकों को खुले में कचरा ना पेट ले एवं अवैध दुकान को बंद करने के लिए प्रशासन को निर्देशित किया। एयरपोर्ट आने के मार्ग में शिव मंदिर के पास ट्रैफिक को कंट्रोल किया जाए। एयरपोर्ट पहुंचने के रास्ते को का चौड़ीकरण करने के लिए निर्देशित किया।
प्रदेश में बढ़ते हुए कोविड-19 के मद्देनजर एहतियात बरतने की सलाह दी । भोपाल से पुणे के लिए फ्लाइट शुरू करने के लिए एयरपोर्ट डायरेक्टर को निर्देशक किया इस मामले में डायरेक्टर ने बताया कि पुणे एयरपोर्ट पर प्लॉट मेले में परेशानी आ रही है लेकिन जल्दी भोपाल से पुणे के लिए फ्लाइट शुरू की जाएगी। एयरपोर्ट की बाउंड्री के आसपास स्थित बस्तियों के घरों की खिड़कियां एयरपोर्ट की तरफ खुलती हैं उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से बंद किया जाए। राजा भोज एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के उद्देश्य रनवे की लंबाई 2000 फिट बढ़ाकर कुल 11,000 फिट करने के निर्देश दिए।
एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को राजा भोज और रानी कमलापति के बारे में जानकारी देने की व्यवस्था की जाए।
बैठक के बाद सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एयरपोर्ट अधिकारियों और जिला प्रशासन के साथ एयरपोर्ट आने वाले रास्ते का निरीक्षण किया।
Post a Comment