NPS का होगा मध्यप्रदेश में दहन

NPS का दहन होलिका दहन के साथ करेंगे मध्यप्रदेश के एनपीएस अधिकारी कर्मचारी
भोपाल । न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ तीन वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रत्येक एनपीएस अधिकारी कर्मचारी होलिका दहन के साथ एनपीएस दहन कर एनपीएस से आजादी हेतु मध्यप्रदेश सरकार से मांग करेंगे कि शीघ्र ही चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ राजस्थान की तरह पुरानी पेंशन बहाली प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के साथ आदेश जारी करे, मध्यप्रदेश के लगभग 6 लाख एनपीएस अधिकारी कर्मचारीयों ने *पेंशन नहीं तो वोट नहीं* की सामूहिक शपथ खा लिया है,अब गुमराह करके चुनाव में एनपीएस अधिकारी कर्मचारीयों की वोट नहीं प्राप्त कर पाएंगे, प्रतीकात्मक विरोध एनपीएस दहन कर किया जा रहा है, सभी मध्यप्रदेश के एनपीएस अधिकारी कर्मचारीयों सभी संघों से जुड़े हुए पदाधिकारियों, न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ के पदाधिकारियों मातृशक्ति बहिनों से सतेन्द्र सिंह तिवारी प्रदेश अध्यक्ष न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ मध्यप्रदेश की अपील है कि इस होलिका दहन में एनपीएस का दहन अवश्य करें, एनपीएस दहन की फोटो वीडियो सभी सोशल साइट पर वायरल करें, इलैक्ट्रोनिक चैनल प्रिन्ट मीडिया में भी एनपीएस दहन की खबरें जरूर लगाएं, बहुत सस्ता,सरल जन आंदोलन है जो अपने ही घरों से हो सकता है, होलिका दहन के दूसरे दिन समूचे मध्यप्रदेश में एनपीएस दहन की आवाज गूंज उठेगी,*बस आप सब ठान लें एनपीएस दहन अवश्य करेंगे, तो उठिए एक महत्वपूर्ण आंदोलन होलिका दहन के साथ एनपीएस दहन कर ही डालिए,और आवाज सरकार तक जरूर पहुंचाइए सरकार पुरानी पेंशन मामले में डरी हुई है, पुरानी पेंशन बहाली के बदले सभी प्रकार की रेवड़ी बांटने का प्रयास कर रही है, परन्तु भ्रमित नहीं होना है, एक साथ हो मध्यप्रदेश में एनपीएस का दहन।

 
 *

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post