भेल कॉलेज में वार्षिक स्नेह सम्मेलन विहान का प्राचार्य ने किया शुभारंभ

छात्राओं ने बनाए मोटे अनाज से स्वादिष्ट व्यंजन

भोपाल । बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल में शनिवार को तीन दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन विहान का शुभारंभ प्राचार्य डॉ संजय जैन ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण करते हुए सम्मेलन का शुभारंभ किया। क्लीनिकल न्यूट्रिशन विभाग की एचओडी डॉक्टर मिता बादल ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा अंतरराष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष घोषित किया गया है जिसके अंतर्गत आज कॉलेज में पहली बार इंटरनेशनल ईयर आफ मिलेटस प्रतियोगिता में छात्राओं ने मोटे अनाज बाजरा, जवार, रागी, मक्का इत्यादि के स्वादिष्ट व्यंजन बनाए। प्राचार्य एवं निर्णायक मंडल ने व्यंजनों को चक्कर प्रतिभागी का चयन किया। छात्रसंघ प्रभारी डॉक्टर कीर्ति श्रीवास्तव ने बताया कि वार्षिक स्नेह सम्मेलन विहान का शुभारंभ प्राचार्य डॉ संजय जैन ने दीप प्रज्वलित कर छात्र छात्राओं को उद्बोधन करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई, प्रतियोगिताओं खेलकूद गतिविधियों के साथ आप पढ़ाई पर भी ध्यान दें हर क्षेत्र में अपना योगदान देते हुए अपना कैरियर भी बनाए जिससे आपका और महाविद्यालय का नाम रोशन हो सके। कार्यक्रम का संचालन डॉ अंशु बाला मिश्र ने किया। वार्षिक स्नेह सम्मेलन में आज मोटे अनाज से बने हुए व्यंजन, रंगोली, मेहंदी, पूजा थाली सज्जा, मैजिक आफ मिलीटस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर पुनीता जैन, प्रोफेसर चित्र खरे, इला रानी श्रीवास्तव, डॉक्टर मीता बादल, डॉ पूजा सिंह, डॉ एके महागाय, प्रोफेसर गण एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post