भोपाल । निगम आयुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा प्रबंधन हेतु शाहपुरा बाबा नगर स्थित गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया और इसके समीप ही प्रस्तावित सीएनजी गैस प्लांट स्थल पर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने बाबा नगर स्थित गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन में स्थापित वेट ब्रिज को शीघ्र सुधारवाने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कचरा प्रबंधन हेतु शाहपुरा बाबा नगर स्थित गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने निरीक्षण के दौरान ट्रांसफर स्टेशन में आने वाले वाहनों तथा कचरा प्रबंधन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की साथ ही ट्रांसफर स्टेशन में स्थापित एक वेट ब्रिज बंद पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे शीघ्र सुधरवाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन के समीप ही प्रस्तावित सीएनजी गैस प्लांट स्थल का निरीक्षण किया और कंपनी के प्रतिनिधियों से प्रस्तावित कार्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और शीघ्र ही कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने प्रस्तावित कार्य स्थल पर लगे हाई मास्ट लाईट के पोल को अन्यत्र स्थापित करने तथा कार्य प्रारंभ करने के पूर्व आमजन को आवागमन में सुविधा के दृष्टिगत सड़क निर्माण करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त ने थुआखेड़ा कोलार स्थित गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने थुआखेड़ा स्थित ट्रांसफर के समीप निर्माणाधीन एबीसी सेंटर का निरीक्षण किया और प्रचलित एवं प्रस्तावित कार्यों के संबंध में अधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने निर्माणाधीन एबीसी सेंटर की कार्य प्रक्रियाओं, श्वान नसबंदी, उनके भोजन एवं व्यवस्थित ढंग से रख-रखाव तथा साफ-सफाई व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने एबीसी सेंटर के समीप सोकपिट का निर्माण करने, सेंटर के पीछे खुली भूमि पर फेंसिंग करने तथा स्थल पर चल रहे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त एम.पी.सिंह, अधीक्षण यंत्री आर.के.सक्सेना, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के.श्रीवास्तव सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Post a Comment