नगर पालिका के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष हो या विधायक प्रतिनिधि करते हैं दुर्व्यवहार : शिवनारायण डूबे

स्थानीय समस्याओं को लेकर कॉंग्रेस ने प्रेस वार्ता में प्रशासन पर लगाये आरोप

दबोह/ भिंड । शनिवार दोपहर को नगर कॉंग्रेस कमेटी ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की जिसमे स्थानीय पुलिस प्रशासन समेत विधुत विभाग व राजस्व विभाग के खिलाफ निशाना साधा।प्रेसवार्ता का आयोजन प्रदेश महामंत्री शिवनारायण दुबे बल्लू वकील के नेतृत्व में किया गया।सबसे पहले प्रदेश महामंत्री शिवनारायण दुबे ने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी दबोह से अगर कोई कॉंग्रेस नेता मिलने जाते हैं तो वह उनको कोई तवज्जों नही देते हैं फिर चाहे वह नगर पालिका के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष हो या विधायक प्रतिनिधि हो या फिर पार्षदगण हो।वह हम लोगो के साथ दुर्व्यवहार भी करते हैं।साथ वह कहते हैं कि टीआई राजकुमार ने जिस तरह कांग्रेस के लोगो को सबक सिखया था थे। हम भी वैसे ही सबक सिखाकर लगाकर जाना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि एसपी साहब से भी हमने शिक़ायत की है उन्होंने कहा कि हम जांच कराएंगे।

स्थानीय लोग चला रहे दबोह थाना
प्रदेश महामंत्री शिवनारायण दुबे ने दबोह थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि दबोह थाने को टीआई व सिपाही की जगह दलाल चलाते हैं।उन्होंने प्रेसवार्ता में खुलकर बोलते हुए कहा कि दबोह थाने को जीतू पाठक धौरका वाले चला रहे हैं।जबकि टीआई दबोह को तो हमने आज तक सड़को पर देखा ही नही वह अपने ऑफिस से कभी बाहर ही नही निकलते हैं।वहीं क्षेत्र में रेत के अवैध परिवहन को लेकर उन्होने कहा कि थाना दबोह की देखरेख में रेत का अवैध व्यापार नगर में फलफूल रहा है साथ ही उन्होंने रेत के परिवहन को लेकर थाना प्रभारी पर लेनदेन का भी आरोप लगाया।इसी क्रम में उन्होंने नगर की चौपट विधुत व्यवस्था को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि नगर में आये दिन मेंटिनेंस के नाम पर विधुत कटौती की जा रही है।जो कि पूर्ण रूप से गलत है।बच्चों की परीक्षा सिर पर हैं और विधुत विभाग का इस तरह रोजाना मेंटिनेंस के नाम पर विधुत कटौती करना गलत है।वहीं उन्होंने राजस्व विभाग पर हल्ला बोलते हुए कहा कि नायब तहसीलदार महोदय कभी भी तहसील कार्यालय पर नही बैठते हैं कभी वह विश्राम गृह तो कभी अपने रिश्तेदारों के घर बैठकर राजस्व विभाग के काम करते हैं उन्होंने कहा कि शासन ने उन्हें जनता के लिए नियुक्त किया है तो अपने कार्यालय पर बैठें और जनता को सेवाएं दे वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन,विधुत विभाग व राजस्व विभाग पर निशाना साधते हुए नगर अध्यक्ष रूपनारायण खटीक ने कहा कि अगर विधुत विभाग अपनी व्यवस्थाओ में 1 मार्च तक सुधार नही लाता है तो उसके बाद कॉंग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करेंगी और अगर जरूरत पड़ी तो मुंह काला कर बाजार में घुमाने की बात कह डाली।वहीं उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग पटवारी द्वारा नगर में भारी भ्रस्टाचार किया जाता है और हितग्राहियों को परेशान किया जाता है।इस अवसर पर 
नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र दुधारिया नगर परिषद उपाध्यक्ष चौधरी हाकिम सिंह,पूर्व विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र खेमरिया,,रमाशंकर चौधरी,दशरथ कौरव पार्षद प्रतिनिधियो में महताब सिंह,नारायण सिंह,,माधव यादव, पूर्व पार्षद शेरे पठान,मुन्ना कौरव,दुर्गा पाल,पार्षदगणों में दिनेश कौरव,सुधीर तिवारी मौजूद के साथ साथ सुरेश कौरव,शिवकुमार गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post