रेडक्रॉस चिकित्सालय में हड्डियों के घनत्व की जाँच हेतु निःशुल्क शिविर आयोजित

भोपाल। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी म.प्र. राज्य शाखा द्वारा संचालित रेडक्रॉस चिकित्सालय मैं हड्डियों के घनत्व की जाँच हेतु निःशुल्क शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक किया गया है। रेडक्रास चिकित्सालय के अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ. अंकित दघीज द्वारा लोगों की हड्डियों के घनत्व की जाँच कर परामर्श दिया गया।
  डॉ. दघीज ने कहा कि इस शिविर में 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों द्वारा हड्डियों की समस्याओं की जांच करायी गई। जिसमें खासकर जोड़ों के दर्द, कमर दर्द, घुटनों के दर्द एवं कंधों के दर्द वाले ज्यादा मरीज थे। इन मरीजों की हड्डियों के घनत्व की निःशुल्क जाँच की गई, इस जांच की कीमत बाजार में लगभग रूपये 2000-2500 तक है।  
 रेडक्राॅस राज्य शाखा के जनरल सेक्रेटरी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविरों के क्रम में रेडक्रास चिकित्सालय में हड्डियों के घनत्व की जाँच हेतु निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में 83 व्यक्तियों ने निःशुल्क जांच का लाभ लेते हुए परार्मश प्राप्त किया। 
         

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post