करदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक वार्ड के दो-दो स्थानों पर शनिवार को लगेंगे राजस्व वसूली शिविर

भोपाल । चालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व करदाताओं को करो की अदायगी में निगम प्रशासन अधिक से अधिक सुविधा दे रहा है। इसी तारतम्य में आगामी शनिवार, 25 फरवरी 2023 को नगर निगम के समस्त 21 जोन कार्यालयों एवं 85 वार्ड कार्यालयों के अतिरिक्त प्रत्येक वार्ड के दो-दो स्थानांे पर राजस्व वसूली शिविर आयोजित किये जायेंगे। 
 निगम आयुक्त के.वी.एस. चौधरी द्वारा करदाताओं को उनके निवास के समीप ही करों के भुगतान की सुविधा प्रदान करने के निर्देशों के परिपालन में निगम के सभी जोन एवं वार्ड कार्यालयों के अतिरिक्त प्रत्येक वार्ड के दो-दो प्रमुख स्थानों पर राजस्व वसूली शिविर आयोजित किये जायेंगे। इन शिविरों में करदाता संम्पत्ति कर, जल उपभोक्ता प्रभार, अपशिष्ठ प्रबंधन प्रभार सहित अन्य करों व शुल्को की अदायगी कर सकेंगे।
 निगम प्रशासन ने करदाताओं से अपील की है कि वे वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व निगम द्वारा करों की अदायगी में दी जा रही सुगमता का लाभ उठाएं और अधिभार से बचें साथ ही यह भी अपील की है कि ‘‘मिशन समाधान‘‘ के तहत करों संबंधी आपत्तियों का निराकरण वाट्सएप नम्बर 9424499700 के माध्यम से तत्काल कराएं और करों का भुगतान कर शहर के विकास में सहयोग करें। निगम प्रशासन 31 मार्च 2023 तक समस्त आपत्तियों के निराकरण हेतु प्रतिबद्ध है। 


0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post