50-50 चालकों को 03-03 दिवस के कुल 04 बैच में कुल 200 चालकों को दिया जायेगा प्रषिक्षण
भोपाल । केन्द्र शासन, भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा यात्रियों को सुरक्षित एवं निर्बाध लोक परिवहन सेवा प्रदत्त करने के साथ संयुक्त तत्वाधान में सिटी बसों के चालकों हेतु प्रषिक्षण कार्यषाला आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
उक्त 12 दिवसीय प्रषिक्षण दिये जाने हेतु प्रषिक्षण कार्यषाला प्रतिदिवस प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक जारी रहेगी, जिसका शुभारंभ 18 जनवरी-2023 को समय प्रातः 11 बजे भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय एवं यातायात एवं परिवहन विभाग के एमआईसी सदस्य श्री मनोज राठौर द्वारा किया जायोगा।
उक्त प्रषिक्षण कार्यषाला सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, नगर पालिक निगम भोपाल ।ेेवबपंजपवद व िैजंजम त्वंक ज्तंदेचवतज न्दकमतजंापदह ;।ैत्ज्न्द्ध, ऑटोमेटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल एवं बीसीएलएल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जायेगी। उक्त कार्यषाला अंतर्गत बीसीएलएल द्वारा संचालित सिटी बसों के 200 वाहन चालकों को 50-50 के चार बैच में कुल 12 दिवस तक प्रथम चरण में प्रषिक्षण दिया जायेगा।
उक्त 12 दिवसीय प्रषिक्षण कार्यषाला दिनांक 18 जनवरी-2023 से प्रारंभ होकर 29 जनवरी-2023 तक जारी रहेगी, प्रषिक्षण कार्यषाला की समय-सारणी का विवरण निम्नानुसार हैः-
स.क्र. बैच प्रारंभतिथि अंतिम तिथि वाहन चालकों की संख्या
1 प्रथम 18.01.2023 20.01.2023 50
2 द्वितीय 21.01.2023 23.01.2023 50
3 तृतीय 24.01.2023 26.01.2023 50
4 चतुर्थ 27.11.2023 29.01.2023 50
कार्यषाला में सिटी बसों के चालकों को सड़क सुरक्षा (त्वंक ैंमिजल) ईंधन की बचत (थ्नमस म्ििपबपमदबल) एवं नैतिकता (डवतंस म्जीपबे) हेतु प्रषिक्षित किया जायेगा, ताकि प्रषिक्षण प्राप्त करने के उपरांत बस चालकों द्वारा भोपाल शहर के यात्रियों को सुरक्षित, सुविधानक, व्यवहार कुषल एवं निर्बाध लोक परिवहन सेवा उपलब्ध कराई जा सके।
Post a Comment