राज्य के कर्मचारियों / अधिकारियों की लंबे समय से लंबित विभिन्न 25 सूत्रीय माँग को लेकर विधायक पी.सी. शर्मा के नेतृत्व में पत्रकार भवन से विंध्याचल भवन तक पैदल मार्च कर कांग्रेसजनां ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप मांगे पूरी किये जाने की मांग की
भोपाल । मध्यप्रदेश के अधिकारी/ कर्मचारियों की लंबित समस्याओं के निराकरण कराने पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक पी.सी. शर्मा ने कांग्रेसजनों के साथ गुरुवार को प्रदर्शन कर पत्रकार भवन से विंध्याचल भवन तक पैदल मार्च किया और 27 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा।
ज्ञापन में श्री शर्मा ने निम्न मांगें शामिल करते हुए राज्य सरकार से आग्रह किया कि आगामी 27 फरवरी को विधानसभा के पहले दिन आपके अभिभाषण में उक्त मांगों के निराकरण के साथ सम्मिलित का आग्रह किया।
प्रदर्शन-पैदल मार्च के दौरान पुलिस बल द्वारा श्री शर्मा सहित कांग्रेसजनों को बिरला मंदिर के पास रोक लिया गया तथा वाटर कैनन एवं पुलिस बल का प्रयोग कर उन्हें वहां से खदेड़ा गया लेकिन कार्यकर्ताओ के जोश के साथ विधायचल पहुँच कर श्री शर्मा ने कर्मचारियो को संबोधित किया।
श्री शर्मा द्वारा आयोजित पदैल मार्च के दौरान विधानसभा एवं वल्लभ भवन के कर्मचारी संगठनों ने पीसी शर्मा से मुलाकात कर उक्त मांगों के संबंध में आग्रह पत्र सौंप कर उन्हें पूरे कराने जाने की मांग की। कर्मचारी संगठनों की निम्न मांगे :-
1. पुरानी पेंशन बहाल करना।
2. प्रदेश के अधिकारी / कर्मचारियों को केन्द्रीय तिथि से डीए देना एवं उसका एरियर भुगतान।
3. निगम मण्डल अधिकारी / कर्मचारी को सातवे वेतनमान प्रदाय करना।
4. श्रमिक वर्ग को भी वेतनमान सहित नियमित करना।
5. पेंशनर्स को केन्द्रीय तिथि से ही डीए प्रदान किया जाये। छत्तीसगढ़ से अनुमति प्रक्रिया समाप्त की जाये।
6. प्रत्येक विभाग शासकीय एवं निगम मण्डल में कार्यरत संविदा / आउटसोर्स /दैनिक वेतन भोगी/स्थाई कर्मी/ आशा ऊषा कार्यकर्ता/ आंगबाड़ी कार्यकर्ता / अतिथि शिक्षक/ अतिथि विद्वान/ नर्सेस/ वाहन चालक/ बिजली मीटर रीडर्स का नियमितिकरण करना।
7. प्रदेश के समस्त शासकीय / निगम मण्डल अधिकारी / कर्मचारियों को केन्द्र के समान वेतन भत्ते, एरियर, गृह भाड़ा भत्ता, वाहन भत्ता एवं पुलिस विभाग में वर्दी भत्ता प्रदान किया जाये।
8. प्रत्येक विभाग में पदोन्नति की प्रक्रिया प्रारंभ करना।
9. अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का निराकरण अतिशीघ्र करना।
10. मध्यप्रदेश के शिक्षा विभाग में स्कूल शिक्षा एवं ट्राईबल की पृथक-पृथक व्यवस्थाओं को एक करके स्कूल शिक्षा विभाग में समायोजित करना ।
11. मध्यप्रदेश पुलिस के ट्रेड आरक्षकों को जीओपी क्रमांक 57 / 93 को पुनः प्रारंभ करना।
12. मेडिकल लैब टेक्निशियन के वेतनमान का पुनः निर्धारण (ग्रेड पे 2800-4200 तक) करना।
13. शासकीय विभागों में ठेकेदारी प्रथा खत्म की जाये।
14. पुलिस विभाग में साप्ताहिक अवकाश प्रदाय करना।
15. वन रक्षक को भी पुलिस के समान शस्त्र रखने की पात्रता प्रदाय की जाये।
16. राज्य शिक्षा सेवा समाप्त कर अध्यापक संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग में समायोजन करना।
17. अध्यापक संवर्ग को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता प्रदान करना।
18. स्कूल शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक / शिक्षक को समयमान वेतनमान प्रदाय।
19. शासकीय / निगम मण्डल कर्मचारी / अधिकारियों को शासकीय आवास उपलब
20. ऐसे अधिकारी कर्मचारी जो 50 वर्ष की उम्र के बाद स्वेच्छा से ले तब उनके परिवारीजन को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किया जाना।
21. आयुर्वेद/ होम्योपैथिक डॉक्टर्स को डिप्लोमा उपरांत एलोपैथिक इलाज के लिए परमिट करना।
22. समान कार्य समान वेतन के तहत मंत्रालय, विभागाध्यक्ष एवं उनके अधीनस्थ कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 को, कम्प्यूटर ऑपरेटर / सह लिपिक के समान 2400 ग्रेड पे स्वीकृत करना ।
23. शासकीय गौशालाओं में शासकीय कर्मचारी नियुक्त करना।
24. शासकीय एवं निगम मण्डल कार्यालयों में कार्यरत् नृत्य को कार्यालय सहायक का नाम देना ।
25. शासकीय/ निगम मण्डल अधिकारी/ कर्मचारियों को राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों/ कर्मचारियों के अनुरूप समयमान वेतनमान पदोन्नति करना।
इस अवसर पर कर्मचारी नेता वीरेंद्र खोंगल, हीरालाल श्रीवास और जितेंद्र सिंह, महिला कांग्रेस की ज़िला अध्यक्ष श्रीमती संतोष कंसाना, पार्षद नेता प्रतिपक्ष श्रीमती शबिस्ता ज़की, पार्षद गुडडू चौहानं, पूर्व पार्षद मोनू सक्सेना, पार्षद दिवांशु कंसाना, प्रदेश अध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ट नीकेश चौहान, पूर्व पार्षद वहीद लश्करी, पूर्व पार्षद दिलीप राय पूर्व पार्षद श्रीमती तस्लीम लश्करी, ब्लाक अध्यक्षण दीपू तोमर, मुजाहिद सिदिकी, दिनेश मारण, श्रीमती लता देवरे, सुरेश कामले, बंटी जैन, रामसुशील सेन, अख्तर खान, मो रईस, अंशुल राज सिंह, नसींम, राकेश मिश्रा जी, प्रेमनारायण कर्ण सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
Post a Comment