भोपाल । अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ के प्राँताध्यक्ष अरुण वर्मा एवं सेमी गवर्मेन्ट एम्पलाईज फेडरेशन के प्राँताध्यक्ष अनिल बाजपेई ने निगम मण्डलों सहकारी संस्थाओं में टैक्सी प्रथा का कड़ा विरोध करते हुए बताया कि निगम मण्डलों सहकारी संस्थाओं में पर्याप्त वाहन एवं वाहन चालक होने के बाद भी टैक्सी किराए पर लेकर आधिकारियों को दी जा रही है जिसकी वजह से निगम मण्डलों के वाहनो एवं पदस्थ वाहन चालकों और आधिकारियों को किराए कि टैक्सी लेकर देने से निगम मण्डलों सहकारी संस्थाओं में प्रति माह लाखों रुपए का भार आ रहा है अगर समय रहते इस टैक्सी प्रथा बन्द नही की गईं तो निगम मण्डलों सहकारी संस्थाओं की आर्थिक स्थित दयनीय हो जाएगी और निगम मण्डलों को बन्द करने की संभावना बढ़ जाएगी अतः फेडरेशन के प्राँताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं उपक्रम संघ के प्राँताध्यक्ष अरुण वर्मा ने मान्य. मुख्य मन्त्री महोदय एवं मुख्य सचिव महोदय से अनुरोध किया है कि निगम मण्डलों सहकारी संस्थाओं में टैक्सी प्रथा बन्द कर निगम मण्डलों सहकारी संस्थाओं में उपलब्ध वाहनो उपयोग एवं पदस्थ वाहन चालकों से कार्य कराया जाए ताकि निगम मण्डलों को दयनीय आर्थिक स्थित से बचाया जा सके उक्त माँग का समर्थन जे एस राठौर प्रो. कलिका प्रसाद यादव एन एस यशलहा पी सी जैन एस एल वर्मा पी एल शर्मा महेश दीक्षित एस सी त्रिपाठी श्यामसुंदर शर्मा सुरसरी पटेल एस पी मिश्रा आदि ने किया हैं
Post a Comment