किराए से कमरा दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को सायबर क्राईम ने किया गिरफ्तार

आरोपियों द्वारा अभी तक विभिन्न लोगो से लगभग 60 लाख रूपये की धोखाधडी के साक्ष्य सामने आए है ।


भोपाल । सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा ऑनलाईन हाउसिंग डॉट कॉम पर किराये से कमरा लेने हेतु सर्च किया, गूगल से प्राप्त मोबाईल नम्वर से बात करने पर विभिन्न किस्तो मे फरियादी के साथ 81,200/- रूपये की ठगी करने वाले 02 मुख्य आरोपियो को पहाडी,भरतपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया। 
आवेदक के द्वारा सायबर क्राईम ब्रांच जिला में लिखित शिकायत आवेदन दिया था कि मेरे द्वारा बैंगलोर मे रहने के लिए कमरे किराए से लेने के लिए गूगल पर नम्वर सर्च किया गया जहां मुझे मुझे कमरे देने के लिए अलग-अलग किस्त मे कुल 81,200/-रू की ठगी कर ली। शिकायत आवेदन की जांच उपरांत आये तथ्यों एंव बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर बैंक खाता एंव लिंक मोबाईल नंबर के उपयोगकर्ताओं के विरूद्ध अपराध क्रमांक 126/2022 धारा 420 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

 सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात् त्वरित कार्यवाही कर तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से पहाडी भरतपुर राजस्थान से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एण्ड्रोइड मोबाईल फोन, सिम, बैंक के डेबिट कार्ड को जप्त किया गया हैं । आरोपी द्वारा घटना में प्रयोग किये गये बैंक खातों के बारे में विवेचना व अन्य आरोपियों की तलाश जारी है ।

पुलिस टीम:- निरी. अशोक मरावी, उनि देवेन्द्र साहू, सउनि चिन्ना राव, आर. 3521 अजीत राव लेहरी, आर. 2411 धीरेंद्र यादव, आर. 3572 जितेन्द्र मेहरा एवं आर. 29 मनीष रघुवंशी 


0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post