युवा नेत्री निकिता खन्ना ने कमलनाथ जी के
समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की
भोपाल । मतदाता पुनरीक्षण कार्य में पूरी सक्रियता से कार्य कर सूची में होने वाली गड़बड़ियों को रोकना और सही मतदाता सूची तैयार कराना सबसे आवश्यक है। यह कार्य बिना मंडलम, सेक्टर और बूथ कार्यकर्ताओं के सहयोग से पूर्ण नहीं हो सकता। सही मतदाता सूची बने, जो नाम फर्जी है उन्हें हटवाने और पात्र एवं ज्यादा से ज्यादा युवाओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का काम करें। बूथ पर एजेंट की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है, बूथ एजेंट को अभी से सक्रिय करें। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित जिला/शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों, जिला प्रभारी/ सह प्रभारियों, जिला संगठन मंत्री, कांग्रेस द्वारा बनाये गये मतदाता सूची कार्य प्रभारी और मोर्चा संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों की संयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण - चुनाव प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यशाला में यह बात कही।
श्री नाथ ने कहा कि, आज की राजनीति बहुत स्थानीय हो गई है, बहुत परिवर्तन हुआ है आज की राजनीति में। जब तक आप किसी की बीमारी को ठीक से नहीं समझेंगे, इलाज ठीक से नहीं कर पायेंगे। ग्रामीण स्तर पर टीम मजबूत होना चाहिए। पार्टी में हमारे मंडलम, सेक्टर के साथी सम्मान चाहते हैं हमें उनका सम्मान करना है। कांग्रेस पार्टी प्रदेश का वचन पत्र तो तैयार करेगी ही। जिला स्तर पर भी अपना वचन पत्र तैयार करें, जिसमें स्थानीय मुद्दों को शामिल करे। मतदाता सूची यदि सही नहीं है तो उसी पूरी सक्रियता और निष्ठा के साथ सही करायें। आप सभी को मतदाता पुनरीक्षण कार्य में अभी से पूरी तरह लगना है। उन्होंने कहा कि मैं लगातार दौरे कर रहा हूं मुझे हर महत्वपूर्ण जानकारी मिल रही है।
संजय कामले ने मतदाता सूची प्रबंधन के संबंध में उपस्थितजनों को प्रशिक्षण दिया। वहीं यूनीसेफ में काम कर चुकी निकिता खन्ना ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कमलनाथ जी के समक्ष कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इंदौर के दिलीप कौशल पूर्व पार्षद और रवि गुरनानी का इंदौर में लाखों की संख्या में मतदाता सूची में हो रहे फर्जीवाड़े को उजागर करने और उमरिया के संतोष सिंह को मंडलम क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मतदाता सूची पुनरीक्षण एवं चुनाव प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यशाला में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्षगण राजीव सिंह, प्रकाश जैन, जे.पी. धनोपिया, मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रभारी महेन्द्र जोशी, सेवादल अध्यक्ष योगेश यादव, राजकुमार पटेल, चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, विभा बिंदू डागोर, सुश्री संगीता शर्मा सहित प्रदेश भर से आमंत्रित जिला/शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों, जिला प्रभारी/ सह प्रभारियों, जिला संगठन मंत्री, कांग्रेस द्वारा बनाये गये मतदाता सूची कार्य प्रभारी उपस्थित थे।
Post a Comment