भोपाल । मध्य प्रदेश कोटवार संघ प्रदेश के कोटवारों की मांगों को लेकर 21 फरवरी 2023 से पुनः आंदोलनरत है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को तत्काल इनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज जारी बयान में यह बात कही।
श्री कमलनाथ ने कहा कि पूर्व में भी कोटवारों की उचित मांगों के समुचित निराकरण के लिए कोटवार संघ अनेक बार धरना, प्रदर्शन, ज्ञापन और आंदोलन कर सरकार से गुहार लगा चुका है, पर कोई सकारात्मक निर्णय सरकार द्वारा नहीं लिए गए।
कोटवार गांवों में शासन का सबसे पुराना और पहला प्रतिनिधि है जो आम जनता और प्रशासनिक तंत्र के मध्य की मजबूत और महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करता है।
2007 में कोटवार पंचायत में कोटवारों ने जो मांगे की थी उन्हीं मुद्दों पर 2023 में कोटवार संघ फिर मांग कर रहा है। गांव की जमीन पर महत्वपूर्ण कार्य करने वाले कोटवारो की आधारभूत मांगों को 18 साल की भाजपा सरकार पूरा नहीं कर पाई है।
चुनाव आते हैं, भाजपा सरकार "पंचायत" करती है,"घोषणा" करती है पर कोटवारों की मांगे कभी पूरी नहीं होती हैं। मैं मुख्यमंत्री कोटवारों की मांगों पर तत्काल सहानभूति पूर्वक विचार कर निर्णय करें।
Post a Comment