ग्वालियर। पूर्व मंत्री इमरती देवी का एक भाषण वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहती दिख रही हैं कि मैं चुनाव नहीं हारी, डबरा की जनता चुनाव हारी है। इसका अंतर भी उन्हें दिख रहा होगा।
मध्यप्रदेश की पूर्व मंत्री और सिंधिया की कट्टर समर्थक मानी जाने वालीं इमरती देवी फिर चर्चा में हैं। उनका एक भाषण वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहती दिख रही हैं कि मैं चुनाव नहीं हारी, डबरा की जनता चुनाव हारी है। इसका अंतर भी उन्हें दिख रहा होगा।
बता दें कि पूर्व मंत्री इमरती देवी इन दिनों विकास यात्रा के जरिए घर-घर पहुंच रही हैं। डबरा विधानसभा में विकास यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री इमरती देवी को बुलाया गया था। जब पूर्व मंत्री इमरती देवी जनता को संबोधित कर रही थीं तो उस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने आपके लिए कितनी लड़ाइयां लड़ी हैं। न मुझे हार से मतलब, न मुझे जीत से मतलब। मैं चुनाव हारी नहीं, मैं चुनाव जीती हूं। आप ही बता दो, सब जन बैठे हैं, अगर मैं हार गई होती तो ये सरकारी गाड़ी होती, ये पुलिस हमारे लिए होती, ग्वालियर में सरकारी बंगला होता, भोपाल में होता, नहीं होता न? मैं तो जीती हूं, हारे हो तो आप लोग हारे हो। इसलिए हारे हो कि मैं जीत जाती तो डबरा का कितना विकास होता।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार मेरी सुन रही है अगर कोई भी जल समस्या है या फिर कोई कार्य करवाना है तो सरकार मेरे साथ खड़ी है। गौरतलब है कि कट्टर सिंधिया समर्थक और पूर्व मंत्री इमरती देवी विधानसभा का चुनाव हारने के बाद लगातार सरकार के ही कुछ मंत्रियों पर आरोप लगाती रही हैं कि उन्होंने उनको हराया है। इसके साथ ही कई बार वह मंच से अधिकारियों को फटकार लगाते हुए भी नजर आई हैं।
Post a Comment