हेल्थ एंड वैलनेस केंद्रों पर हुए स्वास्थ्य मेले

साइकिल रैली से दिया स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश

भोपाल ।।स्वास्थ्य की विभिन्न सेवाओं की समग्र प्रदायगी एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के क लिए जिले के सभी हेल्थ एंड वैलनेस केंद्रों में स्वास्थ्य मेले लगाए गए । स्वास्थ्य मेलों में कैंसर के लक्षणों की पहचान, जागरूकता एवं उच्च संस्था में रेफरल, असंचारी रोगों की स्क्रीनिंग, कृमि मुक्ति हेतु दवा का वितरण, सिकल सेल रोगों की पहचान, आभा आईडी निर्माण, टीबी की स्क्रीनिंग एवं उपचार प्रदान किया गया। 

 इस अवसर पर स्वास्थ्य संस्था से साइकिल रैली निकालकर स्वास्थ्य जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। साथ ही योग एवं परामर्श सत्रों का आयोजन भी किया गया। मेलों के आयोजन के दौरान आम नागरिकों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जन आरोग्य समिति के सदस्यों एवं महिला आरोग्य समिति के सदस्यों को भी शामिल किया गया।

   उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मेलों का आयोजन हेल्थ एंड वैलनेस केंद्रों के रूप में क्रियाशील जिले के सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक माह की 14 तारीख को किया जा रहा है। स्वास्थ्य मेला के लिए प्रत्येक माह की 14 तारीख के लिए अलग-अलग थीम निर्धारित की गई है जिससे कि समुदाय को स्वास्थ्य की सभी सेवाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए रैली, दीवार लेखन, वाकथान, योगा जैसी विभिन्न गतिविधियां प्रतिमाह आयोजित की जाएगी।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post