इंदौर का रहने वाला आतंकी सरफराज मेनन मुंबई पहुंचा, एनआइए ने जारी किया अलर्ट

इंदौर । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने आतंकी सरफराज मेमन के लिए अलर्ट जारी किया है। एनआइए ने मुंबई पुलिस को एक मेल किया है जिसमें सरफराज के मुंबई पहुंचने की आशंका जताई गई है। सरफराज इंदौर के चंदन नगर इलाके की ग्रीन पार्क कॉलोनी का रहने वाला है। मुंबई पुलिस ने इसकी जानकारी इंदौर पुलिस को भी दी है। 
एनआइए ने सरफराज का पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड की कापी ई-मेल पर मुंबई पुलिस को भेजी। जानकारी के मुताबिक ट्रेनिंग लेकर लौटा सरफराज मेमन देश में बड़ा हमला करने की फिराक में घूम रहा है। वह हांगकांग, पाक-अफगानिस्तान बॉर्डर और पाकिस्तान में आतंकी ट्रेनिंग ले चुका है। एनआइए ने अपने मेल में उसके लिए खतरनाक शब्द का उपयोग करते हुए सतर्क रहने के लिए कहा है। 
मालवा में सिमी के कई सदस्य पकड़ा चुके
मालवा निमाड़ में सिमी के कई सदस्य पकड़ाए जा चुके हैं। एक समय प्रतिबंधित संगठन सिमी यहां पर बहुत एक्टिव था। कुछ दिन पहले पीएफआई के सदस्यों को भी पकड़ा गया है। उसके सदस्य इंदौर, भोपाल समेत मप्र के शहरों में एक्टिव बताए जाते हैं। 

एनआइए को मिला धमकी भरा ईमेल 
एनआइए को फरवरी की शुरुआत में धमकी भरा एक ईमेल मिला था। इसमें एक शख्स ने खुद के तालिबानी होने का दावा किया था। इसके साथ उसने मुंबई में हमले की भी धमकी दी थी। गौरतलब है कि एनआइए ने हाल ही में देश में कई जगह पर छापे मारे हैं। इस दौरान एनआइए ने कई संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार भी किया है। 

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post